कलेक्टर के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की कार्यवाही!

Action of Food and Drug Administration under the direction of Collector!
कलेक्टर के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की कार्यवाही!
कलेक्टर के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की कार्यवाही!

डिजिटल डेस्क | झाबुआ कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन के ड्रग इंस्पक्टेर श्री कमल अहिरवार एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राहुल अलावा द्वारा कार्यवाही की गई। जिसमें ड्रग इंस्पेरक्टवर द्वारा बामनिया में शक्ति मेडिकल स्टोर, कांतिलाल वर्दीचंद चोपडा केमिस्ट्, मां कृपा मेडिकल, अणुश्री मेडिकल आदि का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। टरब्युईटालिन सल्फेट, एम्ब्राफक्सोअल हाइड्रोक्लोराईड, ग्वा्फेनेसीन एवं मैंथाल सीरप का नमूना जांच/परीक्षण हेतु संग्रह किया जाकर शासकिय प्रयोग शाला भेजा जायेगा, जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। अनियमितताओं के संबंध में निरीक्षण कर नशे के रूप में दुरूपयोग होने वाली औषधियो कोरेक्स फेन्सी ड्रील, नाइट्रावेट टेब्लेगट, कांपोज इन्जेक्शरन, फोर्टवीन इन्जेक्शजन आदि का फर्म में स्टॉक चेक किया गया।

ऑक्सी टोसीन इन्जेटक्शनन का स्टॉक देखा गया। उचित स्थान पर लायसेंस का प्रदर्शन, दवाईयों को डस्ट इन्सेक्टन आदि से बचाने के लिए भण्डारण की उचित व्यवस्था, आवशान तिथि की दवाईयों का विक्रय न हो तथा यदि अवशान तिथि की दवाईयां फर्म में डिस्पोजल हेतु है तो उनका नियमानुसार अलग कार्टन/पैकेट में नॉट फॉर सेल का लेबल प्रदर्शित हो यह सुनिश्चित करे। कोल्ड आस्टोरिेज की दवाईयो के भण्डापरण हेतु रेफ्रिजेरटर की व्यवस्था देखी गई। पशुओं के लिए उपयोगी दवाईयों को अलग से रखने की व्यवस्था उचित लेबल के साथ देखी गई। साथ ही कोविड-19 वेक्सीवनेशन को प्रोत्साहन करने हेतु ‘’मैने एवं मेरे परिवार के सभी सदस्योई ने कोविड बचाव हेतु वेक्सीलन लगवा ली’’ को प्रदर्शित करने के निर्देश दिये। दवाईयों के दस्तावेज का नियमानुसार संधारित करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण में पाई गई अनियमितताओं के लिए फर्मों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया जा रहा है।

Created On :   29 July 2021 8:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story