- Home
- /
- कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले...
कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले 19 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क,नागपुर। कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले 19 प्रतिष्ठानों पर मनपा के एनडीएस दल ने कार्रवाई कर 1 लाख 60 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया। हनुमान नगर जोन सहायक आयुक्त के निर्देश पर जवाहर नगर, शारदा चौक स्थित बेस्ट बेकरी को सील किया गया। 58 प्रतिष्ठानों व मंगल कार्यालयों की जांच की गई। एनडीएस दल प्रमुख वीरसेन तांबे के नेतृत्व में कार्रवाई की गई
इन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई
अभिषेक कंस्ट्रक्शन सोनेगांव 5 हजार रुपए
भारत पेट्रोल पंप, माटे चौक 10 हजार रुपए
मारुति सुजुकी शो-रूम, कर्वे नगर 15 हजार रुपए
पुनीत सुपर बाजार, धरमपेठ 20 हजार रुपए
केक लिंक, धरमपेठ 5 हजार रुपए
अप्सरा ड्रॉय क्लीनर्स, धरमपेठ 10 हजार रुपए
बेस्ट बेकरी, शारदा चौक सील किया गया
विशाल इंडस्ट्रीज, अशोक चौक 5 हजार रुपए
वनिला इंटरप्राइजेस, डालडा कंपनी चौक 5 हजार रुपए
शुभम मेडिकोज, मेडिकल चौक 10 हजार रुपए
कंफर्ट जोन, शुक्रवारी तालाब 15 हजार रुपए
मिल्टन मॉल, गांधीबाग 10 हजार रुपए
सच्चानंद केयासन, इतवारी 5 हजार रुपए
प्रणय जनरल स्टोर्स, इतवारी 5 हजार रुपए
यश बेकरी, इंदिरा गांधी नगर 5 हजार रुपए
सोनपापड़ी फैक्टरी, पारडी 5 हजार रुपए
सूरज फिटनेस जिम, कमाल बाजार 15 हजार रुपए
स्मार्ट प्वाइंट किराना, माउंट रोड सदर 5 हजार रुपए
किशोर मोटवानी इलेक्ट्रिकल,गड्डीगोदाम 5 हजार रुपए
Created On :   21 April 2021 1:32 PM IST