यातायात पुलिस द्वारा नियम विरूद्ध तरीके से चल रहे ऑटो व नाबलिक चालकों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

डिजिटल डेस्क पन्ना। यातयात पुलिस द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को यातायात निमयों के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही ऐसे वाहन चालक जो समझाईश के बाद भी नियम विरूद्ध तरीके से वाहन चला रहे हैं उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। दिनांक १४ जनवरी २०२३ को थाना प्रभारी निरीक्षक अमरदास कनारे व यातायात पुलिस के सूबेदार के द्वारा शहर में अवैध रूप से संचालित ऑटो चालकों एवं नाबलिक बच्चे जो वाहन चला रहे हैं उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। शहर के बस स्टैण्ड में बस चालक, परिचालक व बस एसोसिएशन, आम जनता को यातायात नियमों प्रति जागरूक किये जाने हेतु सडक़ सुरक्षा संदेश वाचन एवं यातायात नियमों से संबंधित शपथ दिलाई गई। बसों में पोस्टर स्टीकर लगाये व पम्पलेट वितरण किये गये। वाहन चैकिंग के दौरान 02 नाबलिग वाहन चालक व 04 आँटो चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर 4000 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया तथा वाहन चालको के लाइसेंस निलंबन कार्यवाही हेतु प्रस्ताव आरटीओ कार्यालय भेजा गया है।पन्ना
Created On :   15 Jan 2023 4:35 PM IST