पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज कराने पहुंची अभिनेत्री उर्फी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपने पहनावे को लेकर विवादों में घिरी अभिनेत्री उर्फी जावेद ने शनिवार को मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया है। अभिनेत्री उर्फी ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि वे अपने काम की जरुरत के हिसाब से कपड़े पहनती है। जिसमें मेरा फोटशूट होता है। कई बार काम की व्यस्तता के चलते मैं कपड़े नहीं बदल पाती हूं। इस दौरान लोग मेरी फोटो खीच लेते है। जो बाद में वायरल की जाती है। आखिर में वायरल होनेवाली तस्वीरों को कैसे रोक सकती हूं।
उर्फी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की नेता चित्रा वाघ ने आंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत के बाद पुलिस ने उर्फी को समन जारी किया था। जिसके बाद उर्फ पुलिस स्टेशन पहुंची थी। पुलिस को दिए बयान में उर्फी ने कहा है कि मैं भारत की नागरिक हूं। मुझे मेरी पसंद के कपड़े पहनने,बोलने का अधिकार है। यह अधिकार मुझे भारत के संविधान से मिला है। उन्होंने कहा कि जैसे कपड़े मैं पहनती हूं उसको लेकर मेरे घरवालों को कोई आपत्ति नहीं है। इसके अलावा अलग तरह के कपड़े पहनना कोई अपराध नहीं है। भाजपा नेता वाघ ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि अभिनेत्री उर्फी जिस तरह के कपड़े पहन कर सार्वजनिक जगहों पर नजर आती है। उससे माहौल खराब होता है। वाघ की शिकायत की बाद मुंबई पुलिस आयुक्त ने जांच के निर्देश दिए थे। इससे पहले वाघ ने महिला आयोग के पास भी उर्फी के खिलाफ शिकायत की थी।
Created On :   14 Jan 2023 7:28 PM IST