अडानी के 9 लाख करोड़ पानी में गए - चव्हाण
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक में सोमवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर गौतम अडानी पर जम कर हमला बोला। चव्हाण ने कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से जगजाहिर हो गया है कि उन्होंने देश के लोगों के साथ धोखा किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अडानी के 9 लाख करोड़ रुपए डूब गए। लेकिन केंद्र सरकार ने अडानी पर कार्रवाई करने की एवज में उनका बचाव किया। राहुल गांधी ने अडानी-मोदी के रिश्तों को जगजाहिर किया, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। चव्हाण ने शरद पवार को जेपीसी का हवाला देते हुए कहा कि साल 2003 में शीत पेय पदार्थों में कुछ कीटनाशकों के अंश मिले थे, तब पवार की अध्यक्षता में जेपीसी गठित की गई थी। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही शीत पेय पदार्थों के लिए कड़े नियम बनाए गए थे।
Created On :   11 April 2023 2:36 PM IST