- Home
- /
- छापा मारकर पुलिस ने मकान से जब्त...
छापा मारकर पुलिस ने मकान से जब्त किया शराब का जखीरा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मोहन नगर स्थित एक मकान में छापा मार कर पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा जब्त किया है। दुकान संचालक और मां-बेटियों सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ सदर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।
मिली थी गुप्त जानकारी : आरोपियों में देशी शराब दुकान का संचालक संजय जयस्वाल, सुकुन गणेश यादव, मीराबाई गोविंद बडमे, जैनबी अब्दुल रशिद, जैनबी की बेटियां जास्मीन अब्दुल रशिद, शबनम आमीन खान और माना हुआ बेटा सतीश खरे उर्फ शकील खान सभी मोहन नगर निवासी हैं। जोन क्र.2 की उपायुक्त विनीता शाहू को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब विक्रेता संजय अपनी दुकान से देशी शराब की बोतलें बिक्री के लिए जैनबी अब्दुल रशिद और उसकी बेटियां तथा बेटा सतीश खरे को देता है।
ये लोग अपने अवैध शराब का जखीरा बस्ती के ही सुकुन गणेश यादव और मीराबाई गोविंद बडमे के मकान में छुपाते हैं। उपायुक्त शाहू ने अपनी टीम को छापा मारने का आदेश दिया था। गुरुवार को हुई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सुकुन के मकान से 200 तथा मीराबाई के मकान से 700 बोतलें मिली हैं। फ्रिज से 40 और दोपहिया वाहन की डिक्की से 8 बोतलें मिली हैं। कार्रवाई के दौरान कुल 98 हजार 440 रुपए का माल जब्त किया गया है।
Created On :   11 Dec 2021 3:01 PM IST