दस माह बाद पुन: स्कायवॉक का निर्माण शुरू

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
407 मीटर लंबा देश का पहला स्कॉयवॉक बनेगा दस माह बाद पुन: स्कायवॉक का निर्माण शुरू

डिजिटल डेस्क, चिखलदरा (अमरावती)।  पर्यटननगरी के स्कायवॉक का निर्माणकार्य रुक-रुककर प्रगति पथ पर अग्रसर हो रहा है। 2018 में हरीकेन प्वाइंट से गोराघाट प्वाइंट के बीच में 407 मीटर लंबाई का देश का पहला स्कायवॉक लगभग 35 करोड़ की लागत से प्रस्तावित किया गया था, लेकिन जुलाई 2021 में केंद्र सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के नागपुर विभागीय कार्यालय ने त्रुटियां निकालकर अनुमति नकार दी थी। सन लगभग 6 माह के उपरांत संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने समय-समय पर बैठकें आयेाजित कर इसका कुछ शर्तों के साथ हल निकालकर जनवरी माह में इसके निर्माणकार्य को अनुमति देकर हरी झंडी दिखाई। लगभग 70 प्रतिशत कार्य होने के उपरांत शेष कार्य लगभग 10 माह तक बंद पड़ा रहा। जिसके चलते संबंधित इंजीनियर, अधिकारी, कर्मचारी अपने-अपने घर चले गए थे। अब धीरे-धीरे सभी अपने काम पर वापस लौटने लगे हैं। अब बचे हुए कार्य को पूरा करने में 6 माह और लग सकते हैं। चिखलदरा में स्कायवॉक का काम पूरा होने पर जिले के पर्यटन के विकास को गति मिलेगी तथा सैलानियों के लिए देश का आकर्षण केंद्र रहेगा एवं स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

Created On :   2 May 2022 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story