जमीन बिक्री मामले की जांच में लापरवाही का आरोप

Allegations of negligence in the investigation of land sale case
जमीन बिक्री मामले की जांच में लापरवाही का आरोप
कड़ी कार्रवाई की मांग जमीन बिक्री मामले की जांच में लापरवाही का आरोप

डिजिटल डेस्क,गड़चिरोली।  जिला मुख्यालय के आईटीआई से गोकुलनगर बायपास मार्ग पर स्थित वनविभाग के कक्ष क्रमांक 21 की जमीन पर कुछ भूमाफियों ने अवैध रूप से कब्जा कर प्लाट बनाकर जमीन की बिक्री करने का मामला उजागर हुआ था। इस मामले में संबंधित भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने में कोताही बरतने के चलते गड़चिरोली के वन परिक्षेत्र अधिकारी अरविंद पेंदाम को निलंबित किया गया है। यह आदेश मंगलवार को गड़चिरोली वनवृत्त के वनसंरक्षक डाॅ.किशोर मानकर ने जारी किए है। इस आदेश से वन विभाग में हड़कंप मचा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर के आईटीआई से गोकुलनगर बायपास मार्ग पर वन विभाग की आरक्षित भूमि के कक्ष क्रमांक 21 के 1.29 हेक्टेयर वनभूमि पर भूमाफिआयों ने अवैध रूप से अतिक्रमण किया था। कुछ दिनों बाद इस वनभूमि पर प्लाट बनाकर जमीन की बिक्री की गयी। इस मामले में दर्ज शिकायत के बाद वन विभाग ने संबंधित वनभूमि पर पहुंचकर किए गए अतिक्रमण को हटाया तथा इस मामले में वन विभाग ने पांच भूमाफियाअों के खिलाफ वन कानून के तहत मामला दर्ज किया। लेकिन इस मामले के जांच अधिकारी वन परिक्षेत्र अधिकारी अरविंद पेंदाम यह पिछले आठ महीनों से जांच में कोताही बरत रहे थे। इसी कारण सरकारी कार्यों में कोताही बरतने के मामले में उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में संबंधित भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। इससे क्षेत्र के भूमाफियाओं में खलबली मच गयी है। 
 

Created On :   22 Feb 2023 6:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story