आंबेडकर भवन गिरा या गिराया गया विभागीय आयुक्त जांच करने पहुंचीं
डिजिटल डेस्क, नागपुर। अंबाझरी परिसर में डॉ. आंबेडकर सांस्कृतिक भवन गिरा या गिराया गया? इसकी जांच करने के लिए सोमवार को विभागीय आयुक्त विजयालक्ष्मी बिदरी अपनी टीम के साथ अंबाझरी पहुंचीं। उन्होंने अंबाझरी परिसर में पहुंचकर जहां आंबेडकर भवन था, वहां जाकर हालात का जायजा लिया। जायजा लेकर वे अपनी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौपेंगी।
एमटीडीसी की रिपोर्ट : इससे पूर्व एमटीडीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अंबाझरी परिसर स्थित आंबेडकर भवन आंधी-तूफान और बारिश की वजह से धराशायी हुआ है। इसे लेकर डाॅ. आंबेडकर सांस्कृतिक परिसर (अंबाझरी) बचाओ कृति समिति सहित विविध संगठनों ने आपत्ति जताते हुए इसे गिराने का आरोप लगाया था।
74 दिन से महिलाओं का बेमियादी आंदोलन जारी : अंबाझरी में ही मनाई जाएगी जयंती : समिति द्वारा 13, 14 व 15 अप्रैल को महात्मा फुले, डॉ. आंबेडकर, छत्रपति शिवाजी महाराज की संयुक्त जयंती अंबाझरी परिसर के आंबेडकर स्मारक पर ही मनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए जिलाधिकारी को निवेदन देकर कंपाउंड खुला करने की मांग की गई है। इससे पहले 8, 9 अप्रैल को गिट्टीखदान चौक में धरना-आंदोलन किया जाएगा। रविभवन में इस संबंध में बैठक हुई। बैठक में कृति समिति के संयोजक किशोर गजभिये, बालू घरड़े, सुधीर वासे, डाॅ. सरोज आगलावे, जर्नादन मून, डाॅ. उरकुडे, अब्दुल पाशा, प्रताप गोसावी, राहुल परुड़कर, राजेश गजघाटे, तक्षशिला वाघघरे, डाॅ. सरोज डांगे, उषा बौद्ध, छाया खोब्रागड़े, सुगंधा खांडेकर, अमन मेश्राम आदि उपस्थित थे।
संगठनों की आपत्ति : संगठनों की आपत्ति है कि लोहा-कॉन्क्रीट से बना मजबूत सांस्कृतिक भवन आंधी-तूफान और एक बारिश से कैसे गिर सकता है। परिसर के करीब 90 से ज्यादा पेड़ भी गिरे हैं। दावे पर इसलिए आपत्ति जताई गई कि आंधी-तूफान और बारिश से सिर्फ अंबाझरी परिसर में नुकसान कैसे हुआ। शहर के अन्य परिसर में कैसे नहीं हुआ। अगर आंबेडकर भवन गिरा, तो उसकी कोई दीवार नहीं, बल्कि पूरा का पूरा भवन कैसे चकनाचूर हो गया, आदि सवाल उपस्थित कर निजी कंपनी पर इसे तोड़ने का आरोप लगाते हुए उस पर कार्रवाई करने की मांग की।
घेराव के बाद जांच का आदेश : इस मांग को लेकर 74 दिनों से अंबाझरी परिसर में डाॅ. आंबेडकर सांस्कृतिक परिसर (अंबाझरी) बचाओ कृति समिति के बैनर तले महिलाओं का आंदोलन चल रहा है। इस मांग के लिए 15 फरवरी को एमटीडीसी कार्यालय का सुबह से देर रात तक घेराव किया गया था, तब जाकर राज्य सरकार ने आंबेडकर भवन गिरा या गिराया गया, इसकी जांच के लिए विभागीय आयुक्त को आदेश दिए थे। आदेश के 45 दिन बाद सोमवार को विभागीय आयुक्त अंबाझरी परिसर में अपनी टीम के साथ जांच की।
Created On :   4 April 2023 12:13 PM IST