आंबेकर का भांजा गिरफ्तार तीन दिन पुलिस रिमांड पर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कुख्यात बदमाश संतोष आंबेकर के भांजे शैलेष केदार (35), चितारओली निवासी ने जिला व सत्र न्यायालय के समक्ष समर्पण किया। मंगलवार को शैलेश केदार को लकड़गंज पुलिस ने प्रॉडक्शन वारंट पर सेंट्रल जेल से गिरफ्तार किया। शैलेश को न्यायालय ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
गवाह को धमकाने के ताजा मामले में भी होगी पूछताछ
थानेदार पराग पोटे के अनुसार आरोपी शैलेश केदार की लकड़गंज पुलिस ने मंगलवार को तीन दिन की पुलिस रिमांड हासिल की। उससे कई अहम मामलों में पूछताछ की जाएगी। पुलिस उससे वर्ष 2019 में दाखिल मामले के अलावा ताजा दर्ज हुए मामले में भी पूछताछ करने वाली है। संतोष आंबेकर के खिलाफ एक प्रकरण के गवाह को धमकाने के लिए शैलेष पर हाल ही में शहर के लकड़गंज पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट पेश कर दी है
शैलेष ने जिस प्रकरण में कोर्ट के समक्ष समर्पण किया है वह वर्ष 2019 का मामला है। वर्ष 2019 में संतोष आंबेकर पर मनी लांड्रिंग और फिरौती का एक मामला दर्ज किया गया था। इसमें शैलेष भी आरोपी था, लेकिन वह फरार चल रहा था। यह प्रकरण पहले लकड़गंज पुलिस थाने में दायर किया गया था, लेकिन बाद में इसकी गंभीरता देखते हुए क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया था। इस प्रकरण में क्राइम ब्रांच ने जांच करके चार्जशीट भी पेश कर दी है। हाल ही में लकड़गंज पुलिस ने आरोपी शैलेश केदार और उसके चार साथियों पर पीड़ित अमित मोझरकर की शिकायत पर धमकाने का मामला दर्ज किया है। पीड़ित से आरोपी शैलेश केदार और उसके साथियों ने एरिया में रहने देने के बदले में 5 लाख रुपए का हफ्ता मांगने और पैसे नहीं देने पर व आंबेकर के खिलाफ बोलने पर गोली मारने की धमकी दी है।
Created On :   8 Feb 2023 12:39 PM IST