अमरावती : बियर बार में हनुमान चालीसा!
डिजिटल डेस्क, अमरावती। पुराने हाईवे पर स्थित राजा साहब बियर बार कई दिनों से लाइव आर्केस्ट्रा को लेकर सुर्खियों में है। शहर का यह एक मात्र ऐसा बियर बार है जहां ग्राहकों को लाइव आर्केस्ट्रा के जरिए फिल्मी गीत सुनाते हंै। चर्चा है कि गुरुवार को हनुमान जयंती पर बियर बार में आर्केस्ट्रा पर हनुमान चालीसा गाया तो कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। बियर बार के सामने देर रात तक हनुमान चालीसा को लेकर विवाद हो गया। मामले की जानकारी मिली तो राजापेठ पुलिस भी मौके पर पहुंची। बियर बार के संचालक को थाने में लाए लेकिन शिकायत दर्ज नहीं होने से रात में ही मामले खत्म हो गया।
मामले को लेकर दिनभर चर्चाओं के बाजार गर्म रहा कि आखिर किसके दबाव में आकर कार्रवाई नहीं हुई? जानकारी के अनुसार पुराने हाईवे पर एमआईडीसी के निकट खुद काे राजासाहब समझने वाले एक व्यक्ति का बियर बार है। जहां रोज लाइव आर्केष्ट्रा रहता है। गुरुवार को हनुमान जयंती रहने से यहां फिल्मी गीतों के बजाए हनुमान चालीसा हुआ। यह बात उस समय बार में बैठे कुछ ग्राहकों ने राजनीतिक दलों से जुड़े अपने मित्रों को बताई। राज्य में सत्तारुढ़ दल के कुछ पदाधिकारी भी वहां पहुंचे। जिन्होंने बियर बार में सुंदरकांड के पाठ पर आपत्ति जताई कि बियर बार में ग्राहकों को शराब के साथ मांसाहार भी परोसा जाता है ऐसी जगह सुंदरकांड का पठन नहीं होना चाहिए। किंतु बार मालिक हनुमान चालीसा रोकने के लिए तैयार न रहने के कारण मामला राजापेठ थाने तक पहुंचा। पुलिस बार मालिक को लेकर थाने में पहुंची। किंतु आज सुबह राजापेठ पुलिस का कहना था कि शिकायत दर्ज न होने के कारण उन्होंने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की।
Created On :   8 April 2023 6:55 PM IST