शिंदे सरकार का जल्द होगा पतन
डिजिटल डेस्क, अमरावती। राज्य की वर्तमान स्थिति के बारे में सभी को पता है। इस कारण सरकार की वर्तमान स्थिति के बारे में मैं कुछ नहीं कहूंगा, किंतु इतना जरूर कहूंगा कि राज्य की शिंदे सरकार का जल्द ही पतन होनेवाला है। यह सरकार ज्यादा दिन टिकनेवाली नहीं है। इस आशय का आरोप अकोला जिले के बालापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के शिवसेना ठाकरे गुट के विधायक नितीन देशमुख ने किया है। बालापुर से खारपान पट्टे के पानी का टैंकर लेकर नागपुर में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निवास तक पदयात्रा पर निकले नितीन देशमुख की यह यात्रा शुक्रवार की शाम अमरावती पहुंची। यहां राजकमल चौक पर दैनिक भास्कर से बात करते हुए उन्होंने यह आरोप लगाए। विधायक नितीन देशमुख ने कहा कि पदयात्रा निकलाने के बाद ही कानून व सुव्यवस्था की स्थिति तथा भीड़ ज्यादा होने से मुझ पर मामले दर्ज हुए। वह सामान्य बात है। सरकार ने मेरे संपत्ति की छाननी शुरू की थी। दबाव बनाने मेरी एसीबी की ओर से इन्क्वायरी शुरू की। सरकार मेरी सीआईडी तो क्या मुझ पर ईडी भी लगाए तो मैं पीछे हटनेवाला नहीं हूं। इस तरह का दावा करते हुए विधायक देशमुख अपनी पदयात्रा के साथ आगे जाने निकल पड़े।
Created On :   15 April 2023 7:29 PM IST