नादचांद गांव में बुजुर्ग की करण्ट लगने से मौत, खेत में सिंचाई करने के दौरान हुआ हादसा 

An elderly person died due to electrocution in Nadchand village
नादचांद गांव में बुजुर्ग की करण्ट लगने से मौत, खेत में सिंचाई करने के दौरान हुआ हादसा 
पन्ना नादचांद गांव में बुजुर्ग की करण्ट लगने से मौत, खेत में सिंचाई करने के दौरान हुआ हादसा 

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना के रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नादचांद ग्राम में एक हादसा हो गया। जहां खेत में काम करने के दौरान बुजुर्ग किसान करंट की चपेट में आ गया और किसान की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत 14 फरवरी को ग्राम नादचांद निवासी किसान महेश लोधी पिता कंधी लोधी उम्र 45 वर्ष अपने खेत में काम करने के लिए गया था। खेत में सिंचाई करने के दौरान किसान करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही किसान के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर की मौजूदगी मेंशव का पोस्टमॉर्टम हुआ और पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि किसान अपने खेत में सिंचाई के लिए पम्प स्टार्ट करने के लिए गया और जैसे ही किसान ने तार फंसाया वैसे ही वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। 

Created On :   15 Feb 2023 11:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story