आरमोरी में आंगनवाड़ी सेविकाओं ने किया आंदोलन 

Anganwadi workers protested in Armory
आरमोरी में आंगनवाड़ी सेविकाओं ने किया आंदोलन 
गड़चिरोली आरमोरी में आंगनवाड़ी सेविकाओं ने किया आंदोलन 

डिजिटल डेस्क, आरमोरी (गड़चिरोली)। आंगनवाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर तहसील बाल विकास कार्यालय के समक्ष आयटक के नेतृत्व में आंगनवाड़ी सेविकाओं ने आंदोलन किया। आंदोलन के बाद तहसील की सभी आंगनवाड़ी सेविकाओं ने सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये निम्न स्तर के मोबाइल अधिकारी को सौंपे। साथ ही नये मोबाइल मिलने तक सभी प्रकार के ऑनलाईन कार्य नहीं करने की चेतावनी दी। 
बाल विकास प्रकल्प अधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में आंगनवाड़ी सेविकाओं ने बताया कि, आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से गर्भवती माताओं समेत किशोरियों की स्वास्थ्य जांच के साथ नन्हें बच्चों को पोषाहार का वितरण किया जाता है। केंद्र के तहत किये जाने वाले सभी कार्यों की जानकारी वरिष्ठों को देने के लिए चार वर्ष पूर्व सरकार ने सभी सेविकाओं को मोबाइल उपलब्ध कराए थे। वर्तमान में यह मोबाइल पूरी तरह पुराने और खराब हो गये है। इस मोबाइल से ऑनलाइन कार्य करना सेविकाओं के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है। इस कारण तहसील की सभी सेविकाओं ने शुक्रवार को पुराने मोबाइल बाल विकास अधिकारी को सौंप दिए। साथ ही नए मोबाइल उपलब्ध होने तक किसी भी प्रकार का ऑनलाइन कार्य नहीं करने की चेतावनी दी। आयटक के जिला सचिव देवराव चवडे के नेतृत्व में किये गये इस आंदोलन में तहसील की आंगनवाड़ी सेविकाएं बड़ी संख्या में शामिल हुई थी। 
 

Created On :   21 Jan 2023 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story