महिला एएनएम ने कोरोना को मात देने के लिए जो किया, उसके मुरीद सीएम शिवराज सिंह चौहान भी हो गए

ANM gave competition to Corona, applied more than one lakh doses of corona vaccine, CM Shivraj praised
महिला एएनएम ने कोरोना को मात देने के लिए जो किया, उसके मुरीद सीएम शिवराज सिंह चौहान भी हो गए
एक कोरोना वॉरियर ये भी महिला एएनएम ने कोरोना को मात देने के लिए जो किया, उसके मुरीद सीएम शिवराज सिंह चौहान भी हो गए

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल में पदस्थ एएनएम माया अहिरवार ने एक साल में बिना कोई छुट्टी लिए लगातार लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई। इस दौरान उन्होंने एक लाख से ज्यादा डोज लोगों को लगाईं। 

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निरंतर एक साल बिना छुट्टी लिए अपनी डयूटी कर कोविड-19 टीके की अधिकतम खुराक लगाने वाली एएनएम (सहायक नर्स दाई) माया अहिरवार को बधाई दी है। 

चौहान ने माया को बधाई देते हुए बुधवार को कहा, "एएनएम माया ने कर्तव्य-परायणता की मिसाल कायम की है। उनकी सेवा भावना सराहनीय है। बीती 16 जनवरी 2021 से 7 फरवरी 2022 तक बिना अवकाश लिए एक लाख से अधिक टीके की खुराक लगाने के उनके इस अभूतपूर्व कार्य से अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी प्रेरित होंगे।"

उन्होंने आगे कहा, "ऐसे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की समर्पित भावना और जन-सहयोग के कारण ही मध्य प्रदेश कोविड-19 से बचाव के प्रयासों में देश के सभी प्रांतों से आगे है। ऐसे सेवाभावी व्यक्तियों के कारण प्रदेश में टीकाकरण के कार्य में अच्छी सफलता मिल सकी है।"


 

Created On :   10 Feb 2022 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story