एक परिवार मेंं एक से ज्यादा दिव्यांग रहने पर वार्षिक 9 हजार की मदद

Annual help of 9 thousand if there is more than one handicap in a family
एक परिवार मेंं एक से ज्यादा दिव्यांग रहने पर वार्षिक 9 हजार की मदद
अमरावती एक परिवार मेंं एक से ज्यादा दिव्यांग रहने पर वार्षिक 9 हजार की मदद

डिजिटल डेस्क,अमरावती। अमरावती मनपा क्षेत्र में शहर के दिव्यांगों के लिए सभी सुविधा आरक्षित 5 प्रतिशत निधि से अमरावती शहर की दिव्यांगों के लिए विविध योेजना अमल में लाई जाती हैं। इसमें मतिमंद, कुष्ठरोगी तथा 55 वर्ष से ज्यादा आयु के दिव्यांगों को साला 9 हजार रुपए आर्थिक सहयोग किया जाता है। इस योजना का लाभ अब जिस परिवार में एक से ज्यादा दिव्यांग सदस्य हैं। ऐसे सभी दिव्यांग सदस्यों को दिया जाएगा। इस योजना को निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने मान्यता प्रदान की। 

योेजना का लाभ लेने के लिए एक ही राशनकार्ड पर परिवार के सभी दिव्यांग सदस्यों के नाम रहना आवश्यक है। अमरावती शहर के निवासी के रूप में अमरावती मनपा क्षेत्र का मतदाता कार्ड अथवा राशनकार्ड रहना आवश्यक है। इस योजना का लाभ तीन वर्ष से ज्यादा आयु के दिव्यांग सदस्य दे सकते हंै। इस योजना से अमरावती शहर के जिन परिवारों में एक से ज्यादा दिव्यांग सदस्य है। उन्हेंं बड़ी मात्रा में आर्थिक मदद होकर जरुरतमंद व गरीब परिवार के लिए यह योजना लाभदायक साबित होगी। इस तरह के विचार मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने व्यक्त किए। शहर के दिव्यांग लाभार्थियोंं को मनपा की वेबसाइट पर अपना नाम पंजीयन करना जरूरी किया है।  


 

Created On :   1 July 2022 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story