पंजीयन नवीनीकरण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिले में पंजीकृत क्लीनिक, पैथालॉजी और नर्सिंग होम की पंजीयन की वैधता मार्च 2023 में समाप्त होने के पूर्व वर्तमान फरवरी माह में ही नवीनीकरण करवाने के संबंध में सूचित किया गया है। एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। फरवरी माह के बाद सभी पंजीयन नवीन पंजीयन की श्रेणी में मान्य किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय ने बताया कि अवैध रूप से संचालित संस्थाओं को भी अनिवार्य रूप से पंजीयन कराना जरूरी है अन्यथा टीम के औचक निरीक्षण या किसी अप्रिय घटना पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रति मय दस्तावेज के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की आवक शाखा में जमा करना भी अनिवार्य है। जिससे अविलंब पंजीयन की कार्यवाही की जा सके।
Created On :   16 Feb 2023 3:38 PM IST