पांच दिन बाद मंडी खुलते ही औंधे मुंह गिरे तुअर के दाम

As soon as the market opened after five days, the prices of tur fell
पांच दिन बाद मंडी खुलते ही औंधे मुंह गिरे तुअर के दाम
एक क्विंटल के पीछे 250 से 160 रुपए तक का नुकसान पांच दिन बाद मंडी खुलते ही औंधे मुंह गिरे तुअर के दाम

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मार्च एंडिंग के चलते स्थानीय कृषि उपज मंडी समिति के अार्थिक व्यवहारों का वार्षिक लेखाजोखा करने के उद्देश्य से 29 मार्च से 2 अप्रैल तक कृषि उपज मंडी के सभी व्यवहार बंद रखे गए थे। लगातार पांच दिन कृषि मंडी बंद रहने और तुअर को मार्च के अंत में अच्छे दाम मिलने की खबर फैलते ही सोमवार को बड़ी संख्या में किसान तुअर लेकर कृषि मंडी पहंुचे। किंतु यहां सोमवार को तुअर की खरीदी 7 हजार 850 रुपए क्विंटल से लेकर तो 8 हजार 571 रुपए तक की गई। दिनभर में 2089 क्विंटल तुअर के व्यवहार हुए। जिसमें किसानों को प्रति क्विंटल 250 रुपए से लेकर तो 160 रुपए तक का नुकसान सहना पड़ा। 
28 मार्च को जब मार्च महीने के आखरी दिन कृषि उपज मंडी के व्यवहार चले तब तुअर 8100 रुपए क्विंटल से लेकर तो 8730 रुपए क्विंटल तक बेची गई। 28 मार्च को 3 हजार 363 क्विंटल तुअर बाजार में बेचने के लिए लाई गई थी। किंतु 29 से 1 अप्रैल तक अमरावती के कृषि मंडी के सभी व्यवहार बंद थे। रविवार को शासकीय अवकाश के बाद सोमवार को कृषि मंडी खुली। लेकिन तुअर की आवक देख अचानक तुअर के भाव गिरा दिए गए। सोमवार को 7 हजार 850 से तुअर खरीदी शुरू हुई। जो 8571 पर बंद हुई। यानि प्रति क्विंटल 250 से लेकर तो 160 रुपए का नुकसान किसानों को भुगतना पड़ा। कुल मिलाकर बाजार में खेती माल की आवक देखकर दाम निश्चित किए जाने से किसानों में रोष देखा गया। 

Created On :   4 April 2023 12:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story