महुआ बीनने गए युवक पर कुल्हाडी से हमला, हालत गंभीर
टिकुरिहा नि.प्र.। पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरापुर ग्राम निवासी जंगल महुआ बीनने गए एक युवक पर गत रात्रि गांव के ही चार लोगों द्वारा लात, घूंसों और कुल्हाडी से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। जिसे घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हीरापुर ग्राम निवासी ३२ वर्षीय मंगल पिता रामप्रसाद लोध अपने गांव के ही चार अन्य लोगों के साथ गत ०४ अप्रैल की सुबह सिमरिया हार के जंगल में महुआ बीनने गए हुए थे तथा पंाचों लोग वहां पास-पास ही झोपडी बनाकर रह रहे थे। दिनांक ०७ अप्रैल की शाम अन्य चार लोगों ने मंगल से जंगल के नीचे स्थित झिरिया से पानी लाने को कहा जिस पर मंगल दो बार डिब्बों में पानी भरकर ले आया किंतु तीसरी बार उसने पानी लाने से मना कर दिया। इसी बात पर विवाद इतना बढा कि चारों लोगों ने बेरहमी से पिटाई करते हुए उसकी पींठ पर कुल्हाडी मार दी। जिससे वह लहुलुहान अवस्था में जमीन पर गिरकर बेहोश गया। आधी रात्रि के बाद होश आने पर उसके कराहने की आवाज जंगल में कुछ लोगों ने सुनीं और परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजन तत्काल ही उसे घायल अवस्था में लेकर धरमपुर थाना पहुंचे किंतु घटना स्थल बृजपुर थाना क्षेत्र का होने के चलते मामला शून्य पर कायम करके बृजपुर थाना भेजा गया तथा घायल युवक को उपचार हेतु अजयगढ अस्पताल ले जाया गया किंतु चिकित्सकों ने उसकी बिगडती हालत को देख प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल पन्ना के लिए रेफर कर दिया। बृजपुर थाना प्रभारी बखत सिंह ठाकुर ने बतलाया कि चारों आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ३२४, ५०६, ३४ के तहत मामला दर्ज कर विवेचना कार्यवाही की जा रही है।
Created On :   10 April 2023 11:57 AM IST