लिफ्ट देने के बहाने युवती के अपहरण का प्रयास

डिजिटल डेस्क, अमरावती। बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही युवती को कार चालक ने लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बैठाया। उसे नांदगांव पेठ लाने की बजाए आरोपी युवती का अपहरण कर नागपुर ले जाने के फिराक में थे। तभी आरोपियों की हरकतों को देख युवती ने चलती कार से छलांग लगा दी और आरोपियों के चंगुल से भाग निकली। घटना मंगलवार की दोपहर माहुली जहांगीर से नांदगांव पेठ मार्ग पर हुई। अज्ञात दो आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
जानकारी मुताबिक माहुली जहांगीर निवासी 18 वर्षीय युवती सुबह 11 बजे नांदगांव पेठ में सीईटी का फॉर्म भरने निकली थी। घर से पैदल-पैदल करजगांव के फाटे पर अकेली पहुंची और बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थी। काफी देर तक बस नहीं आई तो युवती मोर्शी से अमरावती की ओर जानेवाली काले रंग की कार दोपहर 1 बजे बस स्टॉप पर पहुंची। कार में दो लोग सवार थे, जिसमें से एक व्यक्ति ने पूछा कहां जाना है ? युवती ने कहा कि वह नांदगांव पेठ जा रही है तो आरोपियों ने अमरावती जाने की बात कहकर नांदगांव पेठ में छोड़ने की बात कही। युवती भरोसा कर कार की पिछली सीट पर बैठ गई।
आरोपी युवती से बातचीत भी कर रहे थे, लेकिन उसमें से एक आरोपी युवती को बार-बार मुड़कर देख रहा था। नांदगांव पेठ एमआईडीसी के टी प्वाइंट पर पहुंचते ही चालक ने कार सड़क किनारे खड़ी की और दोनों बाहर निकलकर बातचीत करने लगे। इसके बाद गाड़ी शुरू कर दोनों आरोपी एक-दूसरे को इशारे करने लगे। तभी बगल की सीट पर बैठे युवक ने युवती का हाथ पकड़कर कहा कि अपन अमरावती न जाते हुए नागपुर जाएंगेे। जिससे युवती घबरा गई। डिवाइडर के पास से कार मोड़ते समय युवती ने चलती कार से छलांग लगा दी। जिससे वह मामूली घायल हो गई और मौके से भाग निकली। वहीं, दूसरी ओर आरोपी भी कार लेकर भाग गए। युवती अपने घर पहुंची और सारी हकीकत माता-पिता को बताई। युवती की शिकायत पर माहुली जहांगीर पुलिस ने अज्ञात दो आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ व अपहरण का प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Created On :   6 April 2023 1:31 PM IST