दूसरे दिन भी बोली नहीं आने से अधिकांश हीरों की नीलामी पेडिंग

Auction padding of most diamonds due to no bids on second day as well
दूसरे दिन भी बोली नहीं आने से अधिकांश हीरों की नीलामी पेडिंग
मंदी की भेंट चढी हीरों की नीलामी दूसरे दिन भी बोली नहीं आने से अधिकांश हीरों की नीलामी पेडिंग

डिजिटल डेस्क पन्ना। हीरों के लिए विख्यात पन्ना नगर में इन दिनों तीन दिवसीय हीरा नीलामी चल रही है। जिसमें अन्तराष्ट्रीय मार्केट का असर देखा जा रहा है। क्योंकि नीलामी में कुल 218 नग हीरे रखे गए गए जिसमें से सिर्फ 37 नग हीरे ही नीलाम हो पाए हैं। मुख्य कारण मार्केट में आर्थिक तंगी और हीरा की वेल्युवेशन बताया जा रहा है। दिनांक 21 फरवरी से 23 फरवरी तक तीन दिवसीय हीरा नीलामी हीरा विभाग के द्वारा संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर के हॉल में आयोजित की जा रही है। जिसमें कुल 218 नग हीरे नीलामी में रखे गए हैं। जिनका वजन 372.66 कैरेट है। सभी हीरों की अनुमानित कीमत 4 करोड 13 लाख रुपए लगाई है। वहीं नीलामी में देश के बडे-बडे शहरों से व्यापारियों ने आकर भाग लिया है। जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड एवं मध्यप्रदेश के कई जिलों से व्यापारी हीरा खरीदने के लिए पन्ना पहुँचे है लेकिन जिस प्रकार से इस बार की हीरा नीलामी में हीरे नीलाम होने की उम्मीद जताई जा रही है उस प्रकार परिणाम सामने नहीं आए हैं और दो दिन की नीलामी में मात्र 37 नग हीरे ही नीलाम हो सके हैं। हीरा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 फरवरी नीलामी के पहले दिन कुल 13 नग 26.28 कैरेट के हीरे नीलाम हुए थे। जिनसे 24 लाख 17 हजार के लगभग राजस्व प्राप्त हुआ था। कुछ इसी प्रकार दूसरे दिन नीलामी रही है जिसमें 24 नग 23.15 कैरेट के हीरे नीलाम हुए हैं। जिनसे 22 लाख 25 हजार के लगभग का राजस्व प्राप्त हुआ है। दो दिन में कुल 49.43 कैरेट के 37 नग हीरे नीलाम हुए हैं जो कुल 4642683 रुपए में नीलाम हुए हैं। वहीं हीरा नीलामी में मंदी के विषय मे जब हीरा अधिकारी रवि पटेल से बात की गई। उन्होंने बताया कि व्यापारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट डाउन चल रहा है जिसकी वजह से कोई हीरे में रूपए फंसाना नहीं चाहता है। वहीं दूसरा कारण हीरे की वैल्यूबेशन बताई गई है। जिस पर हीरा अधिकारी ने कहा कि 23 फरवरी को अब एनएमडीसी हीरा खनन परियोजना से पारखी बुलाकर हीरों की वैल्यु कराई जाएगी जिससे व्यापारियों के मन मे कोई शंका नही रहे।

Created On :   23 Feb 2023 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story