कोरोना नियत्रण एवं टिकाकरण के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी!

Awareness chariot for corona control and vaccination flagged off!
कोरोना नियत्रण एवं टिकाकरण के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी!
कोरोना नियत्रण एवं टिकाकरण के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी!

डिजिटल डेस्क | झाबुआ जिले को कोरोना मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन झाबुआ के साथ इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी, आदिवासी विकास मोर्चा, इनरेम फाउंडेशन के माध्यम से संयुक्त पहल की जा रही है जिसमे इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी द्वारा कोरोना जागरूकता रथ को अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता प्रजापति, आदिवासी विकास मोर्चा से राष्ट्रीय सलाहकार भंगु सिंह रावत ADPO,सरदारपुर धार द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गया।

आदिवासी विकास मोर्चा द्वारा 2500 मास्क, डा. सौरभ मारू जी द्वारा 48 कोविड किट एवं 35 आयुर्वेदिक काडा, इनरेम फाउंडेशन द्वारा पल्स ओक्टिमीटर, टेम्प्रेचर गन एवं लंग्स रेस्पीरेटर प्रदाय कर रथ को तैयार किया है। जागरूकता रथ गाँव गाँव जाकर कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता एवं टिकाकरण के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करेगा। इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी झाबुआ से नितेश बोपचे प्रोजेक्ट मेनेजर, इनरेम से सचिन वाणी एवं कल्पना बिलवाल जिला समन्वयक झाबुआ, अलीराजपुर उपस्थित रहे। संदेश- दो गज की दूरी, मॉस्क है जरूरी। जीतेगा झाबुआ, हारेगा कोरोना।

Created On :   11 Jun 2021 9:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story