आरती, कीर्तन , भजन और आतिशबाजी से अयोध्यामय हुई संतरानगरी  

Ayodhyamagri Santranagri is aarti, kirtan, bhajan and fireworks
आरती, कीर्तन , भजन और आतिशबाजी से अयोध्यामय हुई संतरानगरी  
आरती, कीर्तन , भजन और आतिशबाजी से अयोध्यामय हुई संतरानगरी  

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर  शहर में उत्सव का वातावरण रहा। भजन, आरती, कीर्तन के साथ राम के नारे गूंजते रहे। महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ विविध धार्मिक कार्यक्रम होते रहे। इस उत्सव के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद सहित संघ से जुड़े अन्य संगठनों ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी। लिहाजा, सुबह से ही धार्मिक आयोजनों की शुरुआत हो गई। चौराहों पर रंगोली उकेरी गई। भगवान राम की प्रतिकृति साकार की गई। ढोल-ताशे के साथ राम नाम का जप हुआ। पोद्दारेश्वर राम मंदिर में महारुद्राभिषेक के साथ महाआरती हुई। बड़कस चौक में लड्डू का वितरण किया गया। शाम को दीपोत्सव मनाया गया। पटाखे फोड़े गए। 

कारसेवकों को नमन
 भाजपा के शहर अध्यक्ष प्रवीण दटके ने मंदिर निर्माण के आंदोलनकारी कारसेवकाें को नमन किया। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण का 500 वर्ष पुराना स्वप्न पूरा हुआ है। बच्छराज व्यास चौक, दक्षिणामूर्ति चौक, छापरू चौक, चिटणीस पार्क, सीताबर्डी, मानेवाड़ा, गिट्टीखदान चौक, जरीपटका, नारा चौक, माटे चौक, वर्धमान चौक, खामला, पारडी, आंबेडकर चौक, वैष्णोदेवी चौक, सतरंजीपुरा, शांतिनगर, प्रेमनगर, गोलीबार चौक, लक्ष्मीभवन चौक, शंकरनगर चौक, बैद्यनाथ चौक, अजनी चौक, संत जगनाड़े चौक, लॉ कॉलेज चौक, संविधान चौक, अशोक चौक, रेशमबाग चौक, हनुमाननगर चौक, शहीद चौक, छत्रपति चौक, सतनामीनगर चौक सहित अन्य चौराहों पर उत्सव मनाया गया। 

Created On :   6 Aug 2020 7:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story