बहुजन मुक्ति पार्टी ने जलाई बजट की कॉपी

डिजिटल डेस्क, वर्धा । केंद्रीय बजट 2023-24 को मेहनतकश किसान, कामगार, युवा बेरोजगार और समस्त बहुजन समाज विरोधी बताते हुए बहुजन मुक्ति पार्टी ने गांधी प्रतिमा के सामने बजट की कॉपी जलाई। आंदोलनकारियों का कहना था कि केंद्र में अलग-अलग सरकारें आयी लेकिन अभी तक मेहनती, किसान, कामगार, महिला, युवा बेरोजगार व समस्त बहुजन समाज के समर्थन में कोई भी सरकार बजट में ठोस निर्णय नहीं ले सकी। इसके अतिरिक्त 2022-23 के बजट की तुलना में 2023-24 के बजट में कटौती करने का काम केंद्र सरकार ने किया है।
सरकार ने पिछले वर्ष की तुलना में अत्यंत कम प्रमाण में बहुजन समाज के लिए बजट घोषित कर पूरे मेहनती, किसान, कामगार, महिला, युवा बेरोजगार व समस्त बहुजन समाज विरोधी रहनेवाला केंद्रीय अर्थ संकल्प 2023-24 पेश कर संवैधानिक अधिकारों से बहुजन समाज को वंचित रखा है। इस कारण शुक्रवार को बहुजन मुक्ति पार्टी की ओर से संवैधानिक हक व अधिकार के लिए महाराष्ट्र के सभी 36 जिले समेत एक ही समय में राज्यव्यापी बजट जलाओ आंदोलन किया गया। इस दौरान दीपक मेंढे, सचिन गानार, अनिस गावंडे, यू.डी. भगत, ज्योति बागडे, मृणालिनी भगत, कमल कांबले, गौतम कांबले, रवींद्र सलामे और राजेश मून समेत अनेक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Created On :   25 Feb 2023 6:06 PM IST