- Home
- /
- 'बिगिनिंग ऑफ एन्ड' लिख गौरव ने रोशन...
'बिगिनिंग ऑफ एन्ड' लिख गौरव ने रोशन किया गांव का नाम

डिजिटल डेस्क,वर्धा। देवली के छोटे से गांव के गौरेश ने एक किताब लिखकर गांव का नाम रोशन किया है। 17 साल के गौरेश ने वैश्विक स्तर की किताब 'बिगिनिंग ऑफ एन्ड' नाम की किताब लिखी है। करीब 130 पन्नों की ये किताब अंग्रेजी भाषा में है। गौरेश राजेश बकाने की लिखी किताब को एज्युक्रिएशनस पब्लिसिंग हाउस ने प्रकाशित किया है।
गौरेश कक्षा 12वीं का छात्र है। बिगिनिंग ऑफ एन्ड किताब के लेखक गौरेश ने बताया कि यह किताब एक संस्पेन्स थ्रिलर है तथा मानव जीवन के मूल्यों पर आधारित है। कॉलेज के जमाने के दोस्तों से शुरू हुई कहानी व्यक्ति के जीवन के अंतिम सत्य तक के किरदार इसमे शामिल है। किताब जीवन में अपने आपको सफल समझने वाले ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसे अंत में जीवन की सच्चाई का ज्ञान होता है ।
गौरेश ने बताया कि किताब लिखने की प्रेरणा उन्हें उन प्रतिभावान लेखकों से मिली है जिन्होंने अपनी लेखन कला से समाज को प्रभावित किया है। विविध मीडिया संस्थाओं के माध्यम से इस किताब का प्रचार किया जा रहा है। कई पाठकों ने इस किताब की मांग भी की है। किताब की मांग केवल देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हो रही है।
Created On :   11 July 2017 3:11 PM IST