वन एवं वन्यप्राणी की सुरक्षा के लिए बेहतर समन्वय जरूरी: कलेक्टर

Better coordination is necessary for the protection of forest and wildlife: Collector
वन एवं वन्यप्राणी की सुरक्षा के लिए बेहतर समन्वय जरूरी: कलेक्टर
 पन्ना वन एवं वन्यप्राणी की सुरक्षा के लिए बेहतर समन्वय जरूरी: कलेक्टर

डिजिटल डेस्क पन्ना। वन एवं टाईगर रिजर्व क्षेत्र में वन एवं वन्यप्राणियों की सुरक्षा के लिए विभागीय समन्वय एवं टीमवर्क के साथ कार्य किया जाएगा। यह निर्णय गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में लिया गया। इस अवसर पर वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन पर रोकथाम व अतिक्रमण के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के संबंध में भी चर्चा हुई। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य वन संरक्षक छतरपुर संजीव झा, वनमंडल अधिकारी पुनीत सोनकर, उप संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व रिपुदमन सिंह भदौरिया, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा सहित वन, राजस्व एवं संबंधित विभाग के मैदानी अधिकारी भी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि वन व्यवस्थापन के तहत अपेक्षित प्रगति के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। विकास योजनाओं के वन संरक्षण अधिनियम के प्रकरणों के विवरण सहित विवाद के निराकरण और निर्माण कार्य के लिए निविदा से संबंधित मुद्दे कार्य की समय सीमा और समयावधि में जनहितैषी कार्यों की स्वीकृति के संबंध में चर्चा हुई। कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि वन क्षेत्र में अवैध शिकार की रोकथाम के लिए निगरानी सिस्टम विकसित करना आवश्यक है। साथ ही इससे जुडे अमले को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि बेहतर सूचना तंत्र विकसित कर किसी भी अप्रिय घटना पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही रात्रि गश्त एवं चौकसी के लिए भी नाइट स्क्वाड की तैनाती करें। इस दौरान चिन्हित स्थानों पर विद्युत लाइन चेंज करने और बिजली कंपनी द्वारा वन विभाग को वांछित जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। किसी अप्रिय घटना पर पंचायत की जवाबदेही तय कर आवश्यक सूचना प्रदान करने के बारे में भी निर्देशित किया गया।

मैदानी कर्मचारियों की करें संयुक्त बैठक

बैठक में निर्णय लिया गया कि निचले स्तर तक कार्य के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक माह संबंधित विभाग के मैदानी कर्मचारियों के साथ बैठक की जाए। कर्मचारी के संबंधित क्षेत्र के अलावा अन्यत्र क्षेत्र में भी कोई घटना होने पर संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही की बात कही गई। साथ ही ग्रामसभा की बैठक में वन्यप्राणी की सुरक्षा का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को टास्क फोर्स की बैठक आयोजित करने के संबंध में भी सहमति बनी। इसके अलावा मोटर मैकेनिक की सूची तैयार कर क्लच वायर के विक्रय पर तत्काल रोक लगाने का निर्णय भी लिया गया। पंचनामा कार्यवाही में स्थानीय कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को शामिल करने तथा वन विभाग के माध्यम से जिला और पुलिस प्रशासन को तत्काल सूचना के संबंध में भी चर्चा की गई। इस दौरान अवैध अतिक्रमण व उत्खनन पर रोकथाम तथा हीरा खदान का पट्टा वन विभाग की एनओसी मिलने के उपरांत जारी करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि एक सप्ताह में संबंधित विभागों द्वारा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बिजली कंपनी के अधिकारी को जरूरी सर्वे कार्य सहित वन विभाग से संबंधित जरूरी क्लीयरेंस के संबंध में निर्देशित किया गया। वन व्यवस्थापन का लंबित कार्य भी पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। मुख्य वन संरक्षक श्री झा ने कहा कि अभियान चलाकर ईंट भट्टे में लकडी का अवैध तरीके से उपयोग प्रतिबंधित करने की कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा वन क्षेत्र से अवैध तरीके से वन कटाई कर लकडी का अन्य स्थल पर व्यवसायिक उपयोग करने पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा। पन्ना टाइगर रिजर्व के 5 किलोमीटर परिधि वाले गांव के परिवारों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन के तहत गैस कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस समन्वय बैठक के माध्यम से संबंधित विभाग की जिम्मेदारी तय हुई है। यह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि वनों की सुरक्षा और वन्यप्राणियों की जीवन रक्षा में संबंधित विभागों का आवश्यक सहयोग अपेक्षित है। वन समिति को भी इस कार्य में संलग्न करने की आवश्यकता है। इसके अलावा ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि भी इस कार्य में जरूरी सहयोग के साथ लोगों को जागरूक करें।

Created On :   13 Jan 2023 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story