श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन सुनाया गया भक्त प्रहलाद प्रसंग

Bhakta Prahlad episode narrated on the third day of Shrimad Bhagwat Katha
श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन सुनाया गया भक्त प्रहलाद प्रसंग
पन्ना श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन सुनाया गया भक्त प्रहलाद प्रसंग

डिजिटल डेस्क पन्ना। श्री राम चरण पादुका न्यास लक्ष्मीपुर के मंदिर में जारी श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन भक्त प्रहलाद प्रसंग सुनाया गया। कथा व्यास पंडित ओम नारायण तिवारी महाराज ने कहा कि भक्त प्रहलाद ने माता कयाधु के गर्भ में ही नारायण नाम का मंत्र सुना था। जिसके सुनने मात्र से भक्त प्रहलाद के कई कष्ट दूर हो गए थे। कथा का आगाज गुरु वंदना के साथ किया गया। इसके उपरांत उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की पावन लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को धर्म का ज्ञान बचपन में दिया जाता हैए वह जीवन भर उसका ही स्मरण करता है। ऐसे में बच्चों को धर्म व आध्यात्म का ज्ञान दिया जाना चाहिए। माता-पिता की सेवा व प्रेम के साथ समाज में रहने की प्रेरणा ही धर्म का मूल है। अच्छे संस्कारों के कारण ही ध्रुव जी को पांच वर्ष की आयु में भगवान का दर्शन प्राप्त हुआ। इसके साथ ही उन्हें 36 हजार वर्ष तक राज्य भोगने का वरदान प्राप्त हुआ था। ऐसी कई मिसालें हैं जिससे सीख लेने की जरूरत है। इस मौके पर संकीर्तन मंडली की सदस्यों ने प्रभु महिमा का गुणगान किया। उन्होंने कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए। जिन पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।श्रीमद् भागवत कथा जगतगुरू शंकराचार्य जी बद्रिका आश्रम के सानिध्य में संपन्न होने जा रही है। ट्रस्ट से जुड़े सभी धर्म प्रेमी लोगों ने पन्ना जिले के समस्त भगवत प्रेमियों से आग्रह किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ उठाएं। 

Created On :   15 Feb 2023 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story