शराब और जुआ अड्डों पर पुलिस ने मारा छापा

डिजिटल डेस्क, भंडारा। जिले के अलग-अलग पुलिस थाने के तहत अवैध शराब विक्रेताओं व जुआ अड्डा चलाने वाले व्यवसायियों पर कार्रवाई कर पुलिस ने कुल 58 हजार 269 रुपयों का माल जब्त किया है। इस कार्रवाई दौरान पुलिस न कुल 21 मामले दर्ज किए है। भंडारा पुलिस ने शहर के कपिल नगर तकिया वार्ड के परवेज जाहिर हुसैन पर कार्रवाई कर उसके पास से सट्टा पट्टी लेने की नोटबुक तथा नकद रुपए जब्त किए। कार्रवाई दौरान पुलिस ने आरोपी पर भंडारा पुलिस थाने में धारा 12 (अ) महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंध कानून के तहत मामला दर्ज किया है। इसी तरह जवाहरनगर पुलिस ने सावरी ग्राम के इंदिरा नगर निवासी सचिन गुलाब नंदागवली को सट्टा पट्टी लेते हुए पकड़ा।
आरोपी के पास से पुलिस ने आंकडे लिखी नोटबुक जब्त की। साथ ही पुलिस ने मोहाड़ी पुलिस थाने के तहत तिलक वार्ड में सट्टा-पट्टी लेने वाले राहुल हीरालाल नंदनवार (29) पर कार्रवाई की। उसके पास से कुल 1553 रुपयों की सामग्री जब्त की। इसी तरह तुमसर पुलिस ने सट्टा-पट्टी लेने वाले मंगेश वसंत आगासे (22) पर कार्रवाई कर उसके पास से कुल 113 रुपयों की सामग्री जब्त की है। वहीं देव्हाड़ी के तिलक वार्ड निवासी भगवानदास नारायनदास रामवते (43) पर पुलिस ने कार्रवाई कर उसके पास से कुल 342 रुपए की सामग्री जब्त की। मटके के आंकडे़ ले रहे शहर वार्ड तुमसर निवासी दुर्गेश वसंत आगाशे (23) पर कार्रवाई कर पुलिस ने उसके पास से 205 रुपयों का माल जब्त किया है।
पुलिस ने मुरमाड़ी सावरी निवासी विनोद रमन गायधने (44) को सट्टा-पट्टी लेते हुए पकड़ा। पुलिस ने उसके पास से कुल 1070 रुपयों की सामग्री जब्त की। वहीं अड्याल पुलिस ने लीलाधर नारायण नंदरवार को सट्टा-पट्टी लेते हुए पकड़ा। उसके पास से पुलिस ने कुल 189 रूपयों की सामग्री जब्त की। इसी तरह भंडारा पुलिस ने अवैध तरिके से शराब की बिक्री करने वाले संत कबिर वार्ड निवासी हरिश्चंद्र मनिराम भुरे (55) पर कार्रवाई कर उसके पास से पुलिस ने कुल 10 लिटर महुआ शराब जब्त की। जिले के भंडारा, जवाहरनगर, मोहाडी, तुमसर, सिहोरा, लाखनी, अड्याल, साकोली पुलिस थाने के तहत कुल 58 हजार 269 रूपयों का माल जब्त किया गया। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकडे के मार्गदर्शन थाना प्रभारी व उनके दल ने की।
Created On :   21 Jan 2023 6:27 PM IST