नगर परिषद ने जड़ा बीएसएनएल कार्यालय को ताला

bhandara municipal council locked BSNL office
नगर परिषद ने जड़ा बीएसएनएल कार्यालय को ताला
कार्रवाई   नगर परिषद ने जड़ा बीएसएनएल कार्यालय को ताला

डिजिटल डेस्क, साकोली (भंडारा) । साकोली नगर परिषद के टैक्स वसूली दस्ते ने 31 मार्च को कार्रवाई कर 1 लाख 50 हजार रुपए की टैक्स की बकाया राशि के लिए साकोली स्थित बीएसएनएल कार्यालय को ताला जड़ा।वित्तीस वर्ष के समापन टैक्स वसूली के लिए की गई कारवाई में सुबह नंदलाल पाटील कापगते सोसायटी हाईस्कूल पर बकाया 1 लाख 15 हजार रुपए का टैक्स वसूला गया। साकोली नगर परिषद ने 3 लाख 15 हजार रुपए का टैक्स वसूल किया।  साकोली स्थित स्थित बीएसएनएल कार्यालय पर 1 लाख 50 हजार का टैक्स था बकाया इसलिए टैक्स न भरने पर धड़ल्ले से कार्रवाई करते हुए कार्यालय को ताला जड़ा गया। साथ ही अन्य कार्यालयों को भी टैक्स भरने की चेतावनी दी गई। साकोली के अन्य कार्यालयों में वनपरिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय नागझिरा पर 16 हजार रुपए, गट साधन पंचायत समिति कार्यालय पर 33 हजार रुपए, साकोली तहसील कार्यालय पर 57 हजार रुपए बकाया है। यह कार्रवाई साकोली के मुख्याधिकारी डा. रामटेके के मार्गदर्शन में वसूली दल प्रमुख हमाणे के साथ दोंतुलवार, राणे, भवरे, टैक्स लिपिक रंगारी, डोमळे, राऊत, गेडाम ने की।

Created On :   1 April 2023 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story