भीम आर्मी के नेता की गोली मारकर हत्या
डिजिटल डेस्क, हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को अज्ञात अपराधियों ने भीम आर्मी के नेता राकेश पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, पचदमिया गांव निवासी राकेश पासवान गुरुवार को दोपहर के बाद अपने घर के पास खड़ा थे कि बाइक पर सवार आए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। गोली लगाने से पासवान वहीं गिर गए और अपराधी भाग गए।
गोली की आवाज सुनने के बाद इकट्ठा हुए लोगों ने आनन फानन में इन्हें अस्पताल ले गए। बताया जाता है कि इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल में उनकी मौत से आक्रोशित उनके समर्थकों ने हंगामा किया।
इधर, घटना के बाद क्षेत्र में तनाव है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। मृतक भीम आर्मी के जिलास्तर समिति के ऊंचे ओहदे पर थे।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On : 13 April 2023 5:00 PM