खोरा में छात्रों को वितरित की गईं साइकिल
डिजिटल डेस्क, टिकुरिहा नि.प्र.। पन्ना जिले की तहसील अजयगढ अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोरा के प्रांगण में आज कक्षा ९वीं के छात्र-छात्राओं को शिक्षा समिति के अध्यक्ष की उपस्थिति में नि:शुल्क साइकिल वितरण किया गया। बताते चलें कि दूर-दराज के गांवों से आने वाले छात्र-छात्राओं को शासन द्वारा प्रत्येक वर्ष नि:शुल्क साईकिल प्रदान की जातीं हैं ताकि उन्हें विद्यालय आवागमन में परेशान न हो। इसी कडी में आज दिनांक २४ मार्च को अपरान्ह तीन बजे अजयगढ जनपद के उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष महबूब खान द्वारा छात्रों को नि:शुल्क साईकिल वितरित करते हुए उन्हें मन लगाकर पढाई करने की सलाह दी गई। संस्था के प्रभारी प्राचार्य आर.डी. अहिरवार ने बताया कि कक्षा ९वीं के कुल १७७ पात्र छात्र-छात्राओं को साइकिल दी जानी थी किंतु आज ८५ छात्र ही उपस्थित रहे। जिन्हें साईकिल दे दी गई है शेष बचे छात्रों को अगले दिन साइकिल प्रदान की जायेगीं। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य आर.डी. अहिरवार, शिक्षक रमेश सिंह, भूरेलाल सिंह, ठाकुरदीन लोध, शैलेन्द्र खरे, राजेश लोध सहित बडी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
Created On :   25 March 2023 1:01 PM IST