बाइक नंबर नेे दो लुटेरों को पहुंचाया हवालात

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मरीज को लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने वारदात के तत्काल बाद दबोच लिया। धंतोली पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों को पुलिस की रिमांड पर भेज दिया है।
मोबाइल व रुपए छीनकर भागे थे
मध्य प्रदेश के मंडला निवासी रितेशकुमार मिश्रा (40) उपचार कराने नागपुर आया था। करीब चार वर्ष पूर्व नागपुर के धंतोली स्थित निजी अस्पताल में उसके मासूम बेटे की मौत हुई, तब से वह तनाव में था। अभी जब वह खुद के इलाज के लिए नागपुर आया, तो उसे बेटे की यादें ताजा हो गईं। धंतोली के जिस निजी अस्पताल में उसे भर्ती किया गया था, उस अस्पताल की तरफ रितेश गया हुआ था। इस दौरान बुधवार को शाम करीब 7 बजे छोटी धंतोली में ही रहने वाले आरोपी पिलेश शाहू (21) और अजय सोलंकी (19) ने रितेश को खर्रा मांगा। खर्रा नहीं है बताने पर आरोपियों रितेश की जेब में हाथ डालकर मोबाइल और नकद 5 हजार रुपए छीन लिए और भाग गए, लेकिन इस दौरान आरोपियों की बाइक नंबर नोट कर लिया गया था। बरामद नंबर के आधार पर सहायक उपनिरीक्षक गणेश दिघारे और उनकी टीम ने आरोपियों को वारदात के तत्काल बाद धरदबोचा। अदालत ने आरोपियों को 19 फरवरी तक पुलिस की रिमांड पर भेज दिया है।
Created On :   17 Feb 2023 3:43 PM IST