भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने केन्द्रीय रेल मंत्री से की मुलाकात

BJP State President and MP Vishnudutt Sharma met Union Railway Minister
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने केन्द्रीय रेल मंत्री से की मुलाकात
पन्ना भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने केन्द्रीय रेल मंत्री से की मुलाकात

डिजिटल डेस्क पन्ना। खजुराहो सांसद एवं प्रदेशाध्यक्ष मध्यप्रदेश भाजपा विष्णु दत्त शर्मा आज दिनांक 14 फरवरी 2023 को ललितपुर-सिंगरौली रेल लाईन के संबंध में केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित होकर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत ललितपुर-सिंगरौली से संबंधित विभिन्न मुद्दों जैसे खजुराहो रेलवे स्टेशन के संबंध में रेल मंत्री द्वारा अप्रैल 2022 में खजुराहो प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं एवं रेलवे स्टेशन कटनी एवं कटनी जिले के विभिन्न रेल सुविधाओं से संबंधित क्षेत्रीय नागरिकों तथा जन प्रतिनिधियों के माध्यम से समय-समय पर रखी गई मांगों को पूरा करने के लिए अनुरोध पत्र देकर अवगत कराया। संसदीय क्षेत्र खजुराहो के अंतर्गत रेल मंण्डल झांसी एवं रेल मण्डल जबलपुर के कार्य क्षेत्र आते है। रेल मण्डल झांसी के अंतर्गत रेलवे स्टेशन खजुराहों एवं ललितपुर सिंगरौली का पन्ना-खजुराहो रेल खण्ड तथा जबलपुर मण्डल के अंतर्गत कटनी जिला एवं पन्ना-सतना रेल खण्ड आता है।

सांसद खजुराहो द्वारा लोकसभा क्षेत्र खजुराहो से गुजरने वाली ट्रेनों में प्रथम श्रेणी वातानुकूलित लगाये जाने तथा खजुराहो का कोटा आरक्षित करने के संबंध में खजुराहो से भोपाल एवं खजुराहो से वाराणसी ट्रेन सेवा संचालन के संबंध में, दिल्ली से खजुराहो तक वंदे भारत ट्रेन के संचालन, खजुराहो रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय स्टेशन बनाने एवं छतरपुर जिले में पायलट प्रोजेक्ट तथा गुड्स ट्रेन के 2 रैक प्वाइंट बनाने एवं ललितपुर सिंगरौली रेल लाईन के खजुराहो-पन्ना रेल खण्ड के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध कराते हुये शीघ्र काम प्रारंभ कराने एवं जबलपुर मण्डल के अंतर्गत ललितपुर-सिंगरौली रेल लाईन के पन्ना-सतना रेल खण्ड के अंतर्गत कार्य को गति प्रदान करते हुये शीघ्र पूर्ण कराने सहित अन्य मांगे रखीं। ललितपुर-खजुराहो रेल लाईन के कुल 1727 किसानों के अधिग्रहीत भूमि जिनका अधिग्रहण दिनांक ११ नवम्बर २०१९ के पूर्व कर लिया गया था उन आवेदकों को रेलवे नियम के अंतर्गत नौकरी दिलाने के लिए लिखित पत्र देकर अनुरोध किया गया। सांसद द्वारा प्रेषित पत्रों पर रेल मंत्री द्वारा अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये तथा रेल मंत्री द्वारा सांसद द्वारा रखे गये सभी मुद्दों पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया गया। 

Created On :   15 Feb 2023 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story