चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के लिए भाजपा युवा मोर्चा ने शुरू की मुहिम

BJP Yuva Morcha started campaign for boycott of Chinese goods
चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के लिए भाजपा युवा मोर्चा ने शुरू की मुहिम
चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के लिए भाजपा युवा मोर्चा ने शुरू की मुहिम

डिजिटल डेस्क, मुंबई । लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों पर हमले के बाद चीनी सामानों के बहिष्कार के लिए भाजपा युवा मोर्चा ने मुहिम शुरू की है। इस अभियान के तहत शनिवार को  अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना ने युवा कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न दुकानों में जाकर दुकानदारों से मिलकर उनसे चीनी खिलौने, मोबाइल या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामान न बेचने की अपील की।

भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मालाड में चीनी खिलौने बेचने वाली दुकान में जाकर दुकानदार से चीनी खिलौने न बेचने का आग्रह किया। इसके बाद दुकानदार ने चीनी खिलौने न बेचने का संकल्प लिया और अपनी दुकान के चीन निर्मित खिलौने भाजयुमो कार्यकर्ताओं के हवाले कर दिया, जिसे भाजयुमा कार्यकर्ताओं ने नष्ट कर दिया।इससे पहले तिवाना ने सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को पत्र लिखकर अपनी साइट से चीनी उत्पादों को हटाने की अपील की थी। 

 

Created On :   20 Jun 2020 1:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story