त्र्यंबकेश्वर व साईं मंदिर खोलने के लिये भाजपा का घंटानाद आंदोलन

BJPs Ghantanad movement to open Trimbakeshwar and Sai temples
त्र्यंबकेश्वर व साईं मंदिर खोलने के लिये भाजपा का घंटानाद आंदोलन
त्र्यंबकेश्वर व साईं मंदिर खोलने के लिये भाजपा का घंटानाद आंदोलन

डिजिटल डेस्क, त्र्यंबकेश्वर,शिर्डी। मंदिर खोलने की मांग करते हुए भाजपा ने पूरे राज्य में घंटानाद आंदोलन किया । इसी कड़ी में  त्र्यंबकेश्वर मंदिर खोलने की मांग की गई। पांच महिनों से आद्य ज्योतिर्लिंग त्र्यंबकेश्वर का मंदिर कोरोना के चलते बंद रखा गया है। कोरोना संकट के कारण श्रध्दालु, समाज व मंदिर पर निर्भर कारोबारियों का अर्थचक्र बंद है। छोटे-बड़े कारोबार बंद होने से असंगठित युवक बेरोजगार हुए हैं। इसलिये मंदिर के दरवाजे खुलना जरूरी होने की बात करते हुए भाजपा के पदाधिकारीयों ने घंटानाद आंदोलन करते हुए सरकार का विरोध किया। 

शराब की दुकानें खोली हैं तो मंदिर क्यों बंद?भाजपा नेता विखे पाटिल का तीखा सवाल*
कोरोना के मद्देनजर शिर्डी का साईं मंदिर विगत 5 माह से बंद हैं,मंदिर बंद होने से साईं भक्तों को साईं का दर्शन भी नही हो पा रहा है,धार्मिक स्थलों को खोलने की माँग को लेकर भाजपा ने राज्य भर में सड़क पर उतरकर आंदोलन किया है, इसी कड़ी में शिर्डी में भी साईं मंदिर खोलने की मांग को लेकर शनिवार को शिर्डी साईं मंदिर के गेट नंबर चार के निकट शिर्डी ग्रामीणों द्वारा  भाजपा के वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के नेतृत्व में घंटी बजाओ आंदोलन किया गया, जिसमें ग्रामीणों द्वारा "दार उघड़ उद्धवा"" यानी दरवाजा खोलो ऐसे नारे लगाए गए।

इस मौके पर पूर्व मंत्री और भाजपा नेता राधाकृष्ण विखे पाटील ने कहा अनलॉक के बाद शराब की दुकानें खोली गई तो मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल क्यो बंद हैं ऐसे सवाल उपस्थित किए हैं,यदी सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो मुख्यमंत्री के बंगले के सामने घंटी बजाओ  आंदोलन किया जाएगा ऐसी चेतावनी दी है,और जरूरत पड़ने पर अदालत जाने की चेतावनी भी विखे पाटील ने दी हैं|इस मौके पर भाजपा सांसद डॉ सुजय विखे पाटील, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेन्द्र गोंदकर,नगराध्यक्ष अर्चना कोते, शिवाजी गोंदकर,कैलास बापू कोते,सचिन तांबे, रविन्द्र गोंदकर,नितिन कोते ,प्रमोद गोंदकर,नगरसेवक अभय शेलके, सुजीत गोंदकर,अन्य मौजूद थे|
 

Created On :   29 Aug 2020 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story