बिजनौर में लापता 10 वर्षीय नाबालिग लड़के का शव बरामद, गला दबाकर हत्या की आशंका

Body of missing 10-year-old minor boy found in Bijnor, fear of strangulation
बिजनौर में लापता 10 वर्षीय नाबालिग लड़के का शव बरामद, गला दबाकर हत्या की आशंका
उत्तर प्रदेश बिजनौर में लापता 10 वर्षीय नाबालिग लड़के का शव बरामद, गला दबाकर हत्या की आशंका

डिजिटल डेस्क, बिजनौर। उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक दिन से लापता 10 वर्षीय नाबालिग लड़के के शव को बरामद किया है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने बिजनौर जिले के चांदपुर थाना इलाके के जाफरपुर कोट गांव में मंगलवार शाम को गन्ने के खेत में नाबालिग लड़के का शव बरामद किया गया है।

मृतक की पहचान वरुण (10) के रूप में की गई है।

पुलिस के मुताबिक जब ग्रामीण खेतों में काम कर घर वापसी लौट रहे थे, तभी गन्ने के खेत में नाबालिग लड़के के शव दिखाई दिया, तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

मृतक के परिजनों के मुताबिक, बच्चा सोमवार की शाम करीब 4 बजे घर के बाहर से खेलते समय कहीं गायब हो गया था। जिसके बाद से वो लापता था।

परिजनों के द्वारा खोजबीन के बाद नहीं मिलने पर इसकी प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई थी।

बिजनौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) राम अर्ज ने बताया कि गर्दन पर दबाव के निशान हैं, ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि नाबालिग लड़के की गर्दन दबा कर हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   18 Jan 2023 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story