दानापुर एक्सप्रेस में लावारिस बैग से मिलीं शराब की बोतलें

Bottles of liquor found in unclaimed bags in Danapur Express
दानापुर एक्सप्रेस में लावारिस बैग से मिलीं शराब की बोतलें
दानापुर एक्सप्रेस में लावारिस बैग से मिलीं शराब की बोतलें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेल व्यवस्था पटरी पर लौटने लगी, इसके साथ ही शराब तस्कर भी सक्रिय होने लगे हैं। नागपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी दानापुर एक्सप्रेस के एस-5 कोच में दो लावारिस बैग से शराब की कुल 366 बोतलें पाई गई। इसकी कुल कीमत 31 हजार 800 रुपए बताई जा रही है। आरपीएफ के सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पांडे के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए जब्त शराब की बोतलें संबंधित विभाग को सौंपी गई। 

आरपीएफ की एंटी हैकर्स एंड क्राइम डिटेक्शन टीम के उपनिरीक्षक सचिन दलाव अपने दल के साथ स्टेशन पर गश्त लगा रहे थे। इस बीच प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी ट्रेन नंबर 02792 दानापुर-एक्सप्रेस के एस-5 कोच में 2 बैग लावारिस अवस्था में दिखाई दी। यात्रियों से पूछताछ करने पर सभी ने अनभिज्ञता दिखाने के बाद संदेह के आधार पर बैग की जांच-पड़ताल की गई। कोई भी संवेदनशील वस्तु नहीं दिखने पर बैग को थाने लेकर गए। जांच के दौरान बैग में चंडीगढ़ निर्मित शराब की कुल 366 बोतलें पाई गईं। जब्त शराब की बोतलें राज्य उत्पादन शुल्क विभाग नागपुर को सौंपी गई।

 

Created On :   28 Nov 2020 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story