११ हजार केव्ही लाइन का टूटा तार, चार जानवरों की मौत

Broken wire of 11 thousand KV line, death of four animals
११ हजार केव्ही लाइन का टूटा तार, चार जानवरों की मौत
टिकुरिहा ११ हजार केव्ही लाइन का टूटा तार, चार जानवरों की मौत

डिजिटल डेस्क,टिकुरिहा नि.प्र.। पन्ना जिले की तहसील अजयगढ अंतर्गत ग्राम पयारी के निकट आज दोपहर ११ केव्ही विद्युत लाइन का तार टूटने से उसकी चपेट में आए एक भैंस, दो बकरियों व एक पालतू कुत्ते सहित चार जानवरों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं खेत में कटी हुई रखी अरहर की फसल भी जलकर खाक हो गई। अचानक घटी घटना से पीडि़ता परिवार काफी दुखी और परेशान है। प्राप्त विवरण के अनुसार आज २५ मार्च की अपरान्ह १२:३० बजे पयारी गांव के सडक़ किनारें से  निकली ११ हजार केव्ही विद्युत लाइन के डिस्क पंचर होने की वजह से उसका तार टूटकर खेत में लगी बाड में गिर गया। इससे आसपास के कई खेतों में करण्ट फैल गया तथा पयारी कालोनी निवासी मुन्नीलाल लोध की दो बकरी, एक पालतु कुत्ता की करण्ट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई और पयारी निवासी राजाभईया त्रिवेदी की खेत में कटी रखी अरहर की फसल जल गई। इसी दौरान पडोसी गांव माखनपुर में भी मुन्नीलाल अहिरवार की एक ग्याभिन भैंस की करण्ट की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं गांव के लोगों के विद्युत उपकरण हाई वोल्टेज की वजह से जल गए। जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोगों द्वारा घटना की सूचना धरमपुर थाना पुलिस के अलावा विद्युत विभाग को भी दी गई। जिससे तत्काल विद्युत की सप्लाई बंद करवाई गई। लोगों की सूचना पर अजयगढ से आई फायर बिग्रेड के कर्मचारियों द्वारा खेत में लगी आग पर कुछ समय बाद काबू पा लिया गया। जिससे आसपास खेतों में कटी हुई रखी फसलें जलने से बच गईं। पीडित लोगों द्वारा घटना की लिखित शिकायत धरमपुर थाने में की गई है। जिसकी पुलिस द्वारा जांच पडताल की जा रही है।    

Created On :   26 March 2023 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story