जयपुर में बम धमाकों की साजिश रचने वाले के रतलाम आवास पर बुलडोजर चला

Bulldozer ran at Ratlam residence of the mastermind of the bomb blasts in Jaipur
जयपुर में बम धमाकों की साजिश रचने वाले के रतलाम आवास पर बुलडोजर चला
मध्य प्रदेश जयपुर में बम धमाकों की साजिश रचने वाले के रतलाम आवास पर बुलडोजर चला
हाईलाइट
  • गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि
  • रतलाम के आतंकी पूर्व से सर्विलांस पर थे

डिजिटल डेस्क, रतलाम। आतंकी संगठन सूफा से नाता रखने वाले संदिग्धों के मध्य प्रदेश के रतलाम स्थित आवास पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। तीन आरोपियों को राजस्थान पुलिस ने बीते दिनों पकड़ा था, उसके बाद इमरान को मध्य प्रदेश पुलिस ने पकड़कर राजस्थान पुलिस को सौंपा है।

गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, रतलाम के आतंकी पूर्व से सर्विलांस पर थे। आतंकियों को पकड़कर राजस्थान पुलिस को सौंप दिया गया है। अलसुफा आतंकी संगठन से जुड़े तीन संदिग्धों को पकड़ने के लिए रतलाम पुलिस को बधाई देता हूं।

डा मिश्रा ने आगे बताया कि, संगठन का मुख्य सरगना इमरान लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों में शामिल था और पुलिस लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रही थी। मध्य प्रदेश में कानून का राज है और किसी भी तरह के आतंकी संगठन को पनपने नहीं देंगे।

उन्होंने बताया कि बीते दिनों तीन संदिग्धों को राजस्थान पुलिस ने पकड़ा था उसके बाद इमरान पर पुलिस की नजर थी। उसे अपने दो साथियों के साथ पुलिस ने पकड़कर राजस्थान पुलिस को सौंपा है।संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त आरेापियों की गिरफ्तारी के बाद प्रशासन का रवैया सख्त है और इमरान के मकान को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   1 April 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story