बसों में भिड़ंत, एक की मौत, तीन घायल, लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के कारीरात में हुआ हादसा

लखनवाड़ा थाना क्षेत्र में रविवार की शाम को दो बसों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक बस के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन यात्री घायल हो गए। जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लखनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिडवे के सामने कारीरात में रविवार की शाम छिंदवाड़ा से सिवनी की ओर आ रही जयश्री दादा ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 22 पी ०५३९ की टक्कर सिवनी से इंदौर जा रही मिगलानी बस क्रमांक एमपी 09 पी 7296 से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सिवनी आ रही बस के चालक अब्दुल मलिक (४५) निवासी मंगलीपेठ सिवनी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार अन्य लोग घायल हो गए। घायलों के नाम अनन्या दुबे (१7) निवासी काली चौक सिवनी, पिंकी धुर्वे और लक्ष्मी धुर्वे बताए जा रहे हैं। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही लखनवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। घायलों में अनन्या की हालत गंभीर होने पर नागपुर रैफर किया गया है। बताया जा रहा कि इंदौर जा रही बस का चालक नशे में था, जो कि घटना के बाद मौके से फरार हो गया। बसों की टक्कर से पहले इंदौर जा रही बस के चालक ने घटनास्थल के पहले कोयले से भरे एक ट्रक को भी कट मारा था, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार पूरन सनोडिया भी घायल हुआ है। बताया जा रहा कि फरार बस चालक नशे में था।
Created On :   13 Feb 2023 12:04 PM IST