शिवशाही में फिर आग खाक होने से बची बस

Bus saved from fire again in Shivshahi
शिवशाही में फिर आग खाक होने से बची बस
नागपुर शिवशाही में फिर आग खाक होने से बची बस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हाल ही में अमरावती जाने वाली शिवशाही बस में लगी आग की बात अभी ठंडी भी नहीं हुई कि गुरुवार को फिर एक शिवशाही जलने से बच गई। समय रहते पर बस से यात्रियों को बाहर निकालकर अग्निशमन यंत्र से आग बुझा लिया गया। बस खाक होने से तो बच गई, लेकिन इस घटना ने एसटी की सुरक्षा पर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए।

यात्रियों में अफरा-तफरी
नागपुर से भंडारा जा रही शिवशाही बस (क्रमांक एमएच 09 ईएम 1293) में माथनी टोल नाका के पास आग लग गई। इंजन के पास धुआं देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बस रोकी गई। धक्का-मुक्की करते यात्री तेजी से उतरने लगे। एक यात्री ने आपातकालीन दरवाजा  खोलने की कोशिश की, लेकिन जाम होने के कारण बड़ी मशक्कत के बाद वह खुल पाया। ड्राइवर रवींद्र राउत भी घबरा गए। सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकालने के बाद आठवले समाज कार्य महाविद्यालय, भंडारा के प्रोफेसर डॉ. चंदू पाटिल तथा डॉ. नंदकिशोर भगत इसी वक्त वहां से जा रहे थे। डॉ.चंदू पाटिल ने तत्परता दिखाते हुए अग्निशमन यंत्र से बड़ी तेजी से आग बुझाने का प्रयास किया। आग विकराल रूप धारण करती उसके पहले डॉ.चंदू पाटिल व ड्राइवर रवींद्र राउत ने आग पर काबू पा लिया। यात्रियों ने राहत की सांस ली। दो दिन पहले अमरावती मार्ग पर शिवशाही में आग लग गई थी, उसी प्रकार की घटना यहां भी हो सकती थी।  
 

Created On :   7 April 2023 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story