आईटीआई के छात्रों ने एनएमडीसी का किया भ्रमण 

By Shri Ram Prasar and Rural Development Society Utthan Samiti, ITI students visited NMDC
आईटीआई के छात्रों ने एनएमडीसी का किया भ्रमण 
पन्ना आईटीआई के छात्रों ने एनएमडीसी का किया भ्रमण 

डिजिटल डेस्क, पन्ना। श्रीराम प्रसार एवं ग्रामीण विकास समाज उत्थान समिति द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद आईटीआई के छात्र-छात्राओं द्वारा हीरा खनन परियोजना मझगंवा का भ्रमण किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा एनएमडीसी में संचालित मशीनरी उपकरण खनन परियोजना विद्युत परियोजना एवं एनएमडीसी के सभी विभागों का भ्रमण किया गया। भ्रमण में पहँुचे छात्र-छात्राओं को इस दौरान उपकरणों के संचालन संबंधी जानकारी प्राप्त हुई। भ्रमण के संचालन का कार्य आईटीआई प्राचार्य धीरज कुमार सेन एवं लालबाबू सोनी द्वारा किया गया। एनएमडीसी के प्रशिक्षण प्रभारी अनिल सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को खदान एवं उपकरणों का अवलोकन कराते हुए महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई।  

Created On :   7 April 2023 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story