मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत लगाए गए शिविर
डिजिटल डेस्क,पन्ना। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत शनिवार से नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों के वार्डों और ग्रामों में महिलाओं से आवेदन पत्र प्राप्त करने का कार्य प्रारंभ हो गया है। शिविरों में कर्मचारियों द्वारा 23 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं से आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। शिविर स्थल पर पहुंची महिलाओं को योजना व आवेदन करने की प्रक्रिया भी बताई गई। आवेदन प्राप्ति के बाद शिविर स्थल पर आवेदन के ऑनलाइन प्रविष्टि का कार्य भी शुरू किया गया। आगामी 30 अप्रैल तक महिलाओं से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊदल सिंह ठाकुर ने असुविधा से बचने के लिए महिलाओं से समग्र की ई-केवायसी, आधार लिंकिंग व अपडेशन और डीबीटी सक्रिय बैंक खाता की कार्यवाही पूर्ण करने के उपरांत ही आवेदन पत्र प्रस्तुत करने का आग्रह किया है। महिला का व्यक्तिगत मोबाइल नंबर भी जरूरी है। खनिज साधन एवं श्रम मंत्री एवं विधायक पवई प्रहलाद लोधी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने योजना के तहत आयोजित शिविरों में पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया व महिलाओं से संवाद भी किया गया।
Created On :   26 March 2023 5:45 PM IST