शिक्षक भर्ती पूर्ण कराने अभ्यर्थियों ने स्कूल शिक्षामंत्री के बंगले के सामने किया प्रदर्शन 

Candidates demonstrated in front of school education ministers bungalow to complete teacher recruitment
शिक्षक भर्ती पूर्ण कराने अभ्यर्थियों ने स्कूल शिक्षामंत्री के बंगले के सामने किया प्रदर्शन 
मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती पूर्ण कराने अभ्यर्थियों ने स्कूल शिक्षामंत्री के बंगले के सामने किया प्रदर्शन 

डिजिटल डेस्क, भोपाल। शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन कर पिछले 5 वर्षों से लंबित शिक्षक भर्ती 2018 को पदवृद्धि के साथ तृतीय काउंसलिंग कराते हुए पूर्ण कराने की सोमवार को मांग की है। 
प्रदेश के कोने-कोने से आए पात्र अभ्यर्थियों ने स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदरसिंह परमार के बंगले से लोक शिक्षण संचालनालय कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए शिक्षक भर्ती को पूर्ण कराने की मांग की। अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे रंजीत गौर ने इस प्रदर्शन को शिक्षित बेरोजगारों की प्रदर्शन यात्रा का नाम देते हुए कहा है कि जहां एक और प्रदेश सरकार विकास यात्रा निकाल रही है वहीं शिक्षित बेरोजगार प्रतिदिन रोजगार प्राप्ति के लिए प्रदर्शन यात्रा निकालने के लिए मजबूर हैं।
इस दौरान स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री, जनजातीय कार्य मंत्री, आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय से लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पत्र भी सौंपे गये। शिक्षक पात्रता परीक्षा संघ से रंजीत गौर, रचना व्यास, श्यामलाल, सौरभ मिश्रा, राजाराम राजपाली दिव्यांग अभ्यर्थी टीकमगढ़, मोहनलाल अहिरवार दतिया, जितेंद्र कुमार, मनोज द्विवेदी एवं मंगल सिंह सहित अन्य अभ्यार्थियों ने बताया कि सरकार को उच्च एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती के लिए तृतीय काउंसलिंग कराते हुए शिक्षक भर्ती पूर्ण करना चाहिए उसके बाद आगामी पात्रता परीक्षा आयोजित करना चाहिए। उन्हाेंने बताया कि शिक्षक भर्ती के नियोजन प्रक्रिया में अभी तक नाम मात्र की नियुक्तियां हुई हैं जबकि प्रत्येक वर्ष प्रदेश सरकार शिक्षक भर्ती के नाम से करोड़ों रूपये का बजट पारित करती है।

Created On :   13 Feb 2023 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story