- Home
- /
- नो पार्किंग से ट्रैफिक पुलिस का...
नो पार्किंग से ट्रैफिक पुलिस का जैमर लेकर चलता बना कार चालक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सेंट्रल एवेन्यू रोड पर 12 फरवरी को दोसर भवन चौक के पास "नो पार्किंग" में खड़ी वैगनआर (एमएच 31 डी के- 8225) के पहिए में यातायात पुलिस ने जैमर लगा दिया। कुछ देर बाद कार के पास रमण नगर पांढराबोडी निवासी योगेश फिनकर अपने मित्र गणेश, शाहू नगर, बेसा रोड निवासी के साथ पहुंचा। इन दोनों ने कार की डिक्की से दूसरा पहिया निकाला और जैमर लगे पहिए को खोलकर डिक्की में रख लिया। उसके बार कार लेकर चले गए। यह सारा दृश्य वहां के सीसीटीवी में कैद हो गया। गणेशपेठ पुलिस ने योगेश फिनकर और गणेश के खिलाफ जैमर चोरी का मामला दर्ज किया। इन दोनों को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के बाद दोनों को सूचना पत्र देकर छोड़ दिया गया। गणेशपेठ थाने के वरिष्ठ थानेदार भारत क्षीरसागर ने बताया कि दोनों को सोमवार को थाने में हाजिर होने को कहा गया है। कुछ दिन पहले सदर क्षेत्र में इसी तरह की घटना हुई थी।
सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार दोपहर कार में जैमर लगाने के बाद पुलिस ने अपना मोबाइल नंबर कार के बोनट पर छोड़ दिया था। बावजूद इसके कोई संपर्क करने नहीं आया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से उस कार का नंबर निकाला गया। उसके बाद एएसआई धापके ने कार चालक को फोन कर जैमर वापस करने व चालान भरने के लिए कहा। कार चालक ने दूसरे दिन आने की बात कही। धापके ने उस दिन रात करीब 9 बजे तक उसके लौटने का इंतजार किया, लेकिन वह जैमर लेकर नहीं लौटा। इसके बाद उन्होंने गणेश पेठ थाने में कार चालक और उसके साथी के खिलाफ जैमर चोरी की शिकायत की। पता चला है कि योगेश पेशे से इंजीनियर है।
Created On :   15 Feb 2021 11:49 AM IST