शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ कैरियर मेला

डिजिटल डेस्क मोहन्द्रा नि.प्र.। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहन्द्रा में शुक्रवार दोपहर कैरियर मेले का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत मोहन्द्रा के सरपंच अरुण कुमार चौरसिया की अध्यक्षता एवं जनपद सदस्य भागचंद चौरसिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए कार्यक्रम में संस्था में अध्ययनरत कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं आईटीआई मोहन्द्रा के प्राचार्य व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कैरियर मार्गदर्शक वीरेंद्र सिंह राजपूत ने कैरियर के विषय में बच्चों को जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मोहंद्रा में विषयवार जानकारी प्रदान की गई। आईटीआई प्राचार्य ने छात्रों को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के व्यवसायिक पाठ्यक्रम व प्रवेश से संबंधित जानकारी के अलावा आत्मनिर्भर बनने प्रेरित किया। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्रशिक्षण अधिकारी मयंक जैन, हाई सेकेंडरी स्कूल मोहन्द्रा के शिक्षक सरदार सिंह राजपूत, एस.पी. यादव ने भी बच्चों को आगे बढऩे हेतु जरूरी मार्गदर्शन प्रदान किया। कैरियर मेला का सफल मंच संचालन कन्हैयालाल के द्वारा किया गया।
Created On :   21 Jan 2023 4:11 PM IST