महाविकास आघाड़ी के प्रत्याशी लिंगाडे पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, अमरावती । स्नातक सीट के चुनाव को लेकर बिना अनुमति के पोस्टर लगाकर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर महाविकास आघाड़ी के प्रत्याशी धीरज लिंगाडे के खिलाफ गाडगेनगर थाने में मामला दर्ज कर किया। जानकारी के अनुसार आचार संहिता में उल्लंघन न हो इसलिए चुनाव विभाग द्वारा विशेष उड़नदस्ते का गठन किया गया है। परंतु पंचवटी से गाडगेनगर मार्ग पर दो दिन पहले बिना अनुमति महाविकास आघाड़ी की ओर से प्रत्याशी धीरज लिंगाडे के पोस्टर लगा दिए। उड़न दस्ते के प्रमुख डी.जी.गावनेर ने तुरंत पोस्टर हटाकर प्रत्याशी लिंगाडे के खिलाफ गुरुवार की देर शाम गाडगे नगर थाने में शिकायत की। शिकायत पर शनिवार की दोपहर गाडगेनगर मार्ग समेत गणेशदास राठी स्कूल, व कठोरा मार्ग पर भी प्रत्याशी लिंगाडे के पोस्टर लगे मिले। शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने प्रत्याशी लिंगाडे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज जांच शुरु कर दी।
Created On :   21 Jan 2023 7:35 PM IST