गौण खनिज की चोरी करने वालों पर मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, गोंदिया । जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने जिले में अपराधों के बढ़ते हुए ग्राफ को देखते हुए सभी प्रकार के अवैध व्यवसाय करने वालांे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय अपराध शाखा दल ने अवैध तरीके से गौण खनिज की ढुलाई मामले में दवनीवाड़ा थानांतर्गत ग्राम परसवाडा में वैनगंगा नदी के तट से परसवाड़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें अवैध रूप से गौण खनिज रेती की चोरी करने वाले को ट्रैक्टर सहित लगभग 6 लाख 6 हजा रुपए का माल जब्त किया है। इस मामले में दवनीवाड़ा पुलिस स्टेशन में ट्रैक्टर चालक-मालक अर्जुनी तहसील तिरोड़ा निवासी यशमीत चर्तुभूज बिसेन (28) के खिलाफ भादंवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के पास से नीले रंग का स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर क्र. एमएच-35/एजी-9820 एवं उसकी ट्राली में भरी एक ब्रास रेती मिलाकर कुल 6 लाख 6 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। आगे की कार्रवाई दवनीवाड़ा पुलिस द्वारा की जा रही है। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के मार्गदर्शन में टीम में शामिल महिला पुलिस उपनिरीक्षक वनिता सायकर, पुलिस हवलदार इंद्रजीत बिसेन, पुलिस कर्मी संतोष केदार, महिला पुलिस कर्मी स्मिता तोंडरे आदि ने की है।
Created On :   25 March 2023 5:45 PM IST