मेहता ऑयल कंपनी के शटर का ताला तोड़कर लाखों की नकदी व माल चोरी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके में स्थित रंगूनवाला बिल्डिंग में शॉप नंबर-2 लोहारपुरा मस्जिद के पास गणेशपेठ स्थित मेहता ऑयल कंपनी के शॉप का रातों रात ताला तोड़कर लाखों रुपए का माल चोरी हो गया। वारदात के बारे में रविवार को जब अनुज अजय मेहता को पड़ोसी दुकानदार से सुबह पता चला, तब वह दुकान पर पहुंचे। दुकान पर उनके ताले के बजाय दूसरा ही ताला लगा देखकर वे दंग रह गए। उनकी यह शॉप करीब 30 साल से उनके पास ही किराए से है। दुकान से लाखों रुपए नकदी और अन्य माल चुराकर ले जाने वाला दुकान को दूसरा ताला भी जड़ कर चला गया, इससे साफ जाहिर हो रहा है कि आरोपियों की मंशा दुकान हथियाने के साथ ही लाखों रुपए के माल की लूट-खसोट का रहा है। मामला गणेशपेठ थाने पहुंचा। पीड़ित ने कहा कि पूरा परिवार परेशान है। वर्षों की मेहनत को एक झटके में आरोपियों ने तहस-नहस कर दिया। पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
फिर चर्चा में आई रंगूनवाला बिल्डिंग
सूत्रों के अनुसार, अजंता को-ऑपरेटिव सोसाइटी फ्लैट नंबर-4 बैरामजी टाउन छावनी नागपुर निवासी अनुज अजय मेहता (36) ने गणेशपेठ पुलिस थाने में अर्जी दी है। उन्होंने कहा है कि वह परिवार के साथ उपरोक्त पते पर रहते हैं। उनकी मेहता ऑयल कंपनी की शॉप गणेशपेठ स्थित रंगूनवाला बिल्डिंग में शॉप नंबर-2 लोहारपुरा मस्जिद के पास है। यह शॉप अनुज के पिता अजय मेहता (56) ने लगभग 30 साल पहले मोहम्मद सिद्दिकी रंगूनवाला से किराए पर ली थी। तब से आज तक वह शॉप उनके पास ही है। इस शॉप का किराया मेहता ऑयल कंपनी के नाम से चेक द्वारा मोहम्मद समीर मोहम्मद सिद्दिकी रंगूनवाला को देते हैं। चेक देने में कभी देरी नहीं की गई। गत 1 अप्रैल को शाम करीब 7 बजे अनुज मेहता काम खत्म करके शॉप का शटर का ताला बंद कर घर चले गए। 2 अप्रैल को सुबह करीब 7.30 बजे अनुज को पड़ोसी दुकानदार लकी मशीनरी के ओनर ने फोन पर जानकारी दी कि आपके शॉप के शटर के ताले बदली किए हुए हैं। एसी का कॉम्प्रेशर और एलएडी डिस्प्ले बोर्ड दिखाई नहीं दे रहा है।
सीसीटीवी कैमरे के सामने लगा दिए थे पर्दों की घेराबंदी
अनुज का आरोप है कि घटना को अंजाम देने के लिए आस- पास लगे सीसीटीवी कैमरों पर कपड़े के पर्दों की घेराबंदी कर दी गई थी, ताकि आरोपियों की करतूत के बारे में पता न चल सके। जानकारी मिलने पर अनुज मेहता और परिवार के लोग जब शॉप पर सुबह करीब 8 बजे पहुंचे तब शॉप के ताले बदली किए हुए दिखे। एसी का कॉम्प्रेशर और एलएडी डिस्प्ले बोर्ड दिखाई नहीं देने पर उन्होंने पुलिस को फोन पर जानकारी दी। कुछ देर बाद पुलिस पहुंची। पुलिस ने मोहम्मद समीर मोहम्मद सिद्दिकी रंगूनवाला को फोन करके शॉप का ताला खोलने के लिए बोला। आबिद रंगूनवाला शॉप का ताला खोलने आया और उसने शॉप के ताले खोले। पुलिस के साथ जब मेहता परिवार के लोग शॉप के अंदर पहुंचे, तो देखा कि सारा माल चोरी हो चुका है। पीड़ित का सवाल यह भी है कि हर बार रंगूनवाला को संरक्षण क्यों मिल जाता है।
शॉप का ताला तोड़कर चोरी हुआ माल
अनुज मेहता के अनुसार, उनकी दुकान के अंदर रखे हुए ऑयल, ग्रीस के प्रोडक्ट, बकेट, कैन, ड्रम, बॉक्सेस, लिनवो कंपनी का लैपटाप, कम्प्यूटर, प्रिंटर, हायर कंपनी की एसी, गोदरेज कंपनी का सेफ्टी लॉकर (ऑलमारी), जिसमें लगभग 20 लाख रुपए नकदी थी। टेबल के ड्रावर में रखे यूनियन बैंक के साइन किए हुए कई ब्लैंक चेक, हनुमान को-ऑपरेटिव बैंक और सहारा बैंक के डेली कलेक्शन के पास बुक (जिसमें दोनों पासबुक में करीब 4 लाख रुपए जमा किए हुए हैं) इत्यादि सामान, जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए है, का माल िदखाई नहीं दिया। इस तरह कुल मिलाकर करीब 45 लाख रुपए का माल उक्त शॉप से रातों-रात चोरी हो गया। घटना के कारण अनुज के पिता अजय मेहता की तबीयत भी खराब हो गई।
Created On :   3 April 2023 11:09 AM IST