"समता पर्व’ के तहत कॉलेज में बंटा जाति वैधता प्रमाणपत्र
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सामाजिक न्याय विभाग 1 अप्रैल से 9 मई तक ‘समता पर्व’ मना रहा है। जाति वैधता प्रमाणपत्र समिति ने समता पर्व के तहत कॉलेज में जाकर विज्ञान संकाय के 12 विद्यार्थियों को जाति वैधता प्रमाणपत्र का वितरण किया।
कार्यालय से संपर्क करें : समता पर्व उपक्रम के तहत जाति वैधता प्रमाणपत्र समिति के उपायुक्त सुरेंद्र पवार व विधि अधिकारी शिवशंकर दाभाडे धंतोली स्थित दीनानाथ जूनियर कॉलेज पहुंचे आैर प्रमाणपत्र के लिए जरूरी दस्तावेजों के बारे में मार्गदर्शन किया। ऑनलाइन आवेदन किस तरह किया जाए, जाति वैधता प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए पूर्व में आवेदन किया था, परन्तु जिन आवेदकों को एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कार्यालय से कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई है, वे कार्यालय से संपर्क करें, लेकिन इससे पहले उनके आवेदन के तथ्य की सूचना ऑनलाइन एवं पत्र द्वारा दी जा चुकी है। दस्तावेजों की पूर्तता प्राथमिकता से करने की सूचना दी गई। खामियों की पूर्तता कैसे की जाए, इस बारे में भी मार्गदर्शन किया। 12 विद्यार्थियों को जाति वैधता प्रमाणपत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में 120 विद्यार्थियों व शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
समिति के पास जमा कर सकते हैं आरक्षित सीटों पर वर्ष 2023-24 में अगले शैक्षणिक सत्र में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए स्टेट कॉमन एग्जामिनेशन (यूईईनीईटीसीईटी) उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी 1) एमबीए 2) एमएलबी 3) बीई (द्वितीय वर्ष) 4) बीएड 5) एमएड आदि व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के तहत प्रवेश पाने वालों को फॉर्म नंबर जमा करना चाहिए। 15 ए और कॉलेज से हस्ताक्षर प्राप्त करने के बाद वेबसाइट https://bartievalidity.maharashtra.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करें और सभी मूल दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन की हार्ड कॉपी अटेस्टेड कर समिति के पास तुरंत जमा करने की अपील उपायुक्त सुरेंद्र पवार द्वारी की गई है।
Created On :   4 April 2023 12:21 PM IST